Watch: एक तरफ KK पाठक की कार्रवाई तो दूसरी ओर स्कूल में अश्लील डांस, शिक्षक दिवस पर सीतामढ़ी का ये VIDEO देखें
Sitamarhi News: कार्यक्रम की यह तस्वीर जिले के बथनाहा प्रखंड के मिडिल स्कूल, जमुना बराही की है. इस मामले को डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कार्रवाई की बात कही है.
सीतामढ़ी: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) की सख्ती के बावजूद अब भी कुछ स्कूलों के प्रबंधन में सुधार नहीं हुआ है. केके पाठक की कार्रवाई की चाबुक जिन्हें लग चुकी है वो तो रास्ते पर चले आए हैं और जो अंजान हैं वो बेखौफ हैं. इसका प्रमाण सीतामढ़ी के एक स्कूल में देखने को मिला है. सरकारी स्कूल में शिक्षक दिवस के दिन शाम में बार-बालाओं से डांस कराया गया. वीडियो सामने आने के बाद इस मामले को डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कार्रवाई की बात कही है.
स्कूल प्रबंधन को किसने दी इजाजत?
लोगों ने शिक्षा के मंदिर में बार-बालाओं के डांस पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि शिक्षक दिवस जैसे खास अवसर पर सरकारी स्कूल में इस तरह के डांस के लिए किसने इजाजत दी? लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. नृत्य कार्यक्रम की यह तस्वीर जिले के बथनाहा प्रखंड के मिडिल स्कूल, जमुना बराही की है.
युवकों ने डांस का उठाया लुत्फ
वीडियो में बड़ी संख्या में युवक भी दिख रहे हैं जो बार बालाओं के डांस का लुत्फ उठा रहे हैं. कथित मंच पर कुछ युवक भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद बिहार की सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. लोगों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस कार्यक्रम के आयोजन में शामिल लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि फिर से इस तरह का कार्यक्रम स्कूल में न हो सके.
क्या कहते हैं अधिकारी?
डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने भी बार-बालाओं का डांस वाला वीडियो देखा है. उन्होंने बताया कि डीपीओ को जांच का आदेश दिया गया है. ताजा वीडियो होने पर डीपीओ को प्राथमिकी दर्ज कराकर ही बथनाहा से लौटने को कहा गया है. एफआईआर होने पर शाम तक प्रधान शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- केंद्र पर भड़के ललन सिंह- 'यह लोग चाहते हैं देश का इतिहास बापू के नाम से हटाकर नरेंद्र मोदी के नाम से कर दें'