सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में दूल्हे के रंग को देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और कुछ बारातियों को बंधक भी बना लिया. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. यह मामला सोनबरसा प्रखंड का है. बीते बुधवार (17 मई) की रात शादी होनी थी. दुल्हन ने यह कहकर शादी से इनकार कर दिया कि उसकी शादी जिससे हो रही है उसका रंग काला है. ऐसे लड़के के साथ कहीं जाऊंगी तो लोग मजाक बनाएंगे.
स्टेज पर ही पहली बार दूल्हे को देखा
दुल्हन ने जैसे ही अपना निर्णय सुनाया तो उसके परिजन हैरान रह गए. बाद में दूल्हा पक्ष को खबर मिली तो वे भी इस निर्णय को सुनकर अवाक रह गए. दुल्हन का कहना था कि उसने स्टेज पर ही पहली बार दूल्हे को देखा तो लड़का पसंद नहीं आया. जयमाला होने के बाद वह अपने कमरे में चली गई. मंडप में शादी के लिए बुलाया गया तो उसने दूल्हे के साथ बैठने से इनकार कर दिया.
कुछ बाराती फरार तो कुछ बनाए गए बंधक
दुल्हन के इस निर्णय को सुनकर मौके से कुछ बाराती तुरंत फरार हो गए. उसके बाद दुल्हन पक्ष ने दूल्हा और शेष बचे बारातियों को बंधक बना लिया. दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हा पक्ष से शादी में खर्च राशि की मांग करने लगे. इसको लेकर दोनों पक्षों में खूब बहस हुई. पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया.
जानकारी मिलते ही सोनबरसा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने पहले बंधकों को छुड़ाया और थाना ले गईं. इसके बाद मामले को रफा-दफा करा दिया गया. इस मामले में दुल्हन पक्ष के लोगों ने बताया कि जब दोनों की शादी तय हुई थी तो लड़की ने होने वाले पति का चेहरा नहीं देखा था.
यह भी पढ़ें- Caste Census: 'नीतीश नहीं चाहते कि जातीय जनगणना हो', चिराग पासवान का बड़ा बयान, बताया कहां हो रही चूक