Sitamarhi News: सीतामढ़ी में प्रोफेसर को मारी गोली, चेंबर में बंदूक को लेकर घुस गए बदमाश, फायरिंग से मचा हड़कंप
Sitamarhi Crime News: सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज का मामला है. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. सदर डीएसपी रामकृष्णा ने वीडियो जारी कर घटना की पुष्टि की है.
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में मंगलवार (31 अक्टूबर) को बदमाशों ने दिनदहाड़े कॉलेज के प्रोफेसर को गोली मार दी. प्रोफेसर की आंख के पास गोली लगी है. घायल प्रोफेसर को इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार तिवारी के साथ ही सदर डीएसपी राम कृष्णा भी मौके पर पहुंचे. गोली चलाने वाले बदमाश को पहचानने के लिए पुलिस ने कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को खंगाला.
कॉलेज में चल रही है इंटरनल परीक्षा
यह घटना शहर के श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज की है. कॉलेज में इंटरनल परीक्षा चल रही है. बताया गया है कि फिजिक्स के एचओडी डॉ. प्रो. रवि पाठक अपने चेंबर में विभागीय कार्य कर रहे थे. इसी दौरान करीब 12 बजे बदमाश चेंबर में पहुंच गया और उन्हें गोली मार दी. घटना के समय अन्य कुछ लोग भी प्रोफेसर के चेंबर में थे. हालांकि किसी ने अपराधी को पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई.
गोली की आवाज से कॉलेज में हड़कंप
गोली की आवाज सुनते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया. सभी प्रोफेसर क्लास ले रहे थे. उन्हें भी एक पल के लिए यह समझ नहीं आया कि आवाज कैसी है और किधर से आई है. अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर जगजीवन प्रसाद ने बताया कि वे क्लास ले रहे थे तभी आवाज सुनाई दी. उन्हें लगा कि कॉलेज परिसर में लड़कों के गुट में कुछ हो रहा है. फिर कुछ देर बाद पता चला कि प्रोफेसर पाठक को गोली मार दी गई है.
जख्मी प्रोफेसर पाठक को तुरंत कॉलेज के कर्मियों ने बाइक से ही नर्सिंग होम पहुंचाया. चिकित्सक के अनुसार, प्रोफेसर पाठक खतरे से बाहर हैं. घटना की सूचना मिलते ही एसपी और सदर डीएसपी के अलावा नगर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली. सदर डीएसपी रामकृष्णा ने वीडियो जारी कर घटना की पुष्टि की है.
जांच के बाद ही कर पाएंगे खुलासा: एसपी
गोयनका कॉलेज में पहुंचे एसपी तिवारी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि युवक कॉलेज का ही छात्र है या बाहरी है इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने जांच के बाद के घटना के कारणों का खुलासा होने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Patna News: बिहटा में बालू माफिया के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी, 6 पोकलेन आग के हवाले, इलाके में दहशत का माहौल