सीतमाढ़ी: बिहार में लगातार कार्रवाई के बाद भी भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी या अधिकारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहा हैं. विजिलेंस की टीम ऐसे कर्मचारी और अधिकारियों पर सख्ती से नजर रख रही है. इसी कड़ी में मंगलवार (20 जून) की सुबह सीतामढ़ी के डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है. टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
25 हजार रुपये रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा गया है. बताया गया कि इस रिश्वतखोर अधिकारी को कैलाशपुरी स्थित आवास से पकड़ा गया है. सीओ की गिरफ्तारी की खबर धीरे-धीरे फैल गई और सोशल मीडिया पर सर्किल ऑफिसर के बारे में तरह-तरह की बातें होने लगीं.
आदेश को नजरअंदाज करता था सीओ
निगरानी के अधिकारी गोपाल कृष्ण ने सीओ की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया गया कि डुमरा के रामपुर परोरी गांव के गौरीशंकर सिंह की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. उन्होंने डीएम के यहां दो बार वाद दायर कर शिकायत की थी. दोनों बार उनके पक्ष में फैसला हुआ था. साथ ही डुमरा सीओ को अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया गया था. दोनों आदेश को सीओ द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया था.
निगरानी में की गई थी रिश्वत मांगने की शिकायत
बताया गया कि डुमरा अंचलाधिकारी चंद्रजीत प्रकाश जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करते थे. यानी आवेदक की सीओ एक नहीं सुनते थे. इसके बाद जाकर आवेदक ने निगरानी विभाग से इसकी शिकायत की थी. आज मंगलवार की निगरानी की टीम ने सीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया.
कहा जा रहा है कि गौरीशंकर ने सीओ से कहा था कि अतिक्रमणमुक्त कराने के बदले में जो कहेंगे वह दिया जाएगा. यह सुनकर सीओ ने हां कर दिया था. 50 हजार रुपये में डील की बात कही गई थी. इसके बाद गौरीशंकर ने ही शिकायत कर दी.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar TN Visit: अचानक बदल गया CM नीतीश का प्लान, तमिलनाडु का दौरा रद्द किया, सामने आई ये वजह