सीतामढ़ी: जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले में शनिवार (30 सितंबर) की देर रात अज्ञात शख्स ने इंटर में पढ़ने वाली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस कारणों का पता लगा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही हैं. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसके पीछे का कारण क्या है.
खिड़की से छात्रा को मारी गोली
बताया जाता है कि छात्रा अपने कमरे में सोई थी. बगल में उसके दो भाई भी सोए थे. खिड़की से गोली चलाकर लड़की को मौत के घाट उतार दिया गया. गोली लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसका नाम ज्योति कुमारी है. गोली उसके सिर में लगी थी. उसके पिता छेदीलाल साह ने बताया कि बेड पर उनका बड़ा पुत्र भी सोया था. पुत्र के कपड़े भी खून से भीग गए थे. उसकी नींद खुली तो उसने बहन को मृत पाया. उसके चिल्लाने पर परिजन उठे और बाद में पुलिस को सूचना दी.
फेरी लगाकर बर्तन बेचते हैं पिता
जानकारी के अनुसार ज्योति के पिता फेरी लगाकर बर्तन बेचते हैं. बच्चों को पढ़ाने के लिए कैलाशपुरी में किराए के मकान में पांच वर्षों से रह रहे हैं. बताया गया कि रात में टीवी पर सीरियल देखने के बाद सभी सदस्य सोने चले गए थे. घटना की जानकारी उन्हें पुत्र से मिली. गोली चलने की आवाज वे नहीं सुन सके.
इधर, घटना की सूचना पर सदर डीएसपी राम कृष्णा मौके पर पहुंचे और तहकीकात की. उन्होंने मीडिया को बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. एक से दो दिन के अंदर मामला साफ हो जाएगा. प्रेम प्रसंग में हत्या की बात से फिलहाल इनकार किया है. कहा कि तहकीकात के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. गौरतलब है कि मृतका के पिता मूल रूप से गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिक चौक गांव के मूल निवासी हैं.
यह भी पढ़ें- Arrah News: आरा में ट्रैक पर फंसी थी स्कॉर्पियो तभी आ गई इंटरसिटी, जोरदार टक्कर के बाद 15 फीट दूर गिरी कार