सीतामढ़ी: JDU नेता रितु जायसवाल ने पार्टी से दिया इस्तीफा, पार्टी नेताओं पर लगाया यह आरोप
रितु ने जेडीयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान को इस्तीफा पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने पद और पार्टी से इस्तीफा देने का कारण पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की कमी होने की बात बताई है.
सीतामढ़ी: बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के अगले ही दिन सीतामढ़ी जिला जेडीयू महिला सेल की जिलाध्यक्ष रितु जायसवाल ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. रितु के इस्तीफे को जिला जेडीयू के लिए एक झटका माना जा रहा है. हालांकि जानकर लोगों की मानें तो रितु के पार्टी से चले जाने से चुनाव में राजग के प्रत्याशी के चुनावी सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
जिलाध्यक्ष को भेजा इस्तीफा पत्र
रितु ने जेडीयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान को इस्तीफा पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने पद और पार्टी से इस्तीफा देने का कारण पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की कमी होने की बात बताई है. रितु जायसवाल ने लिखा है 'तकरीबन एक साल पहले जदयू की सदस्य बनी. पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते नेतृत्व द्वारा दी गई प्रत्येक छोटी-बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन किया. संगठन की मजबूती के लिए सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान में भी लगी रही. पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की कमी महसूस की है और इसी वजह से इस्तीफा दिया है.
लालटेन थाम सकती हैं रितु
हालांकि इस्तीफे के बाद यह चर्चा है कि रितु जायसवाल आरजेडी में सकती हैं. वहीं कहा जा रहा है कि वह परिहार विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी की उम्मीदवार बनाई जा सकती है. इसके पीछे लोगों का तर्क है कि बीते दिनों रितु ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी.