सीतामढ़ी: जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव में गुरुवार की शाम एक तेंदुए ने खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर हमला कर दिया. इन दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच के किनारे रामनगरा गांव है. जख्मी महिलाओं की पहचान स्थानीय निवासी रामजनम सिंह की पत्नी देवी और सुरेंद्र सिंह की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई है.


बाघ नहीं, तेंदुआ था


बताया गया है कि दोनों महिलाएं सरेह में मवेशी के लिए घास काट रही थीं. इसी दौरान अचानक जानवर ने दोनों पर हमला कर दिया. महिलाएं जख्मी हो गईं. आसपास के लोगों के द्वारा शोर मचाने पर दोनों की जान बच सकी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी महिलाओं ने बताया कि बाघ ने हमला किया है. स्थानीय लोगों और महिलाओं ने तेंदुआ को बाघ समझ लिया था. बाद में इसकी पुष्टि हुई कि वह बाघ नहीं तेंदुआ था.


तेंदुआ को पकड़ने में जुटी टीम


डीएफओ नरेश प्रसाद ने बताया कि उस जानवर का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए टीम को रवाना किया गया था. पांच जनवरी की देर शाम तक की जांच में जानवर के बाघ होने की जानकारी मिली थी. बताया कि पैर के निशान के आधार पर बाघ के आने की पुष्टि हुई थी. इसके आधार पर खोजबीन जारी थी.


डीएफओ ने बताया कि गुरुवार की देर रात एनएच-77 पर रामनगरा में सड़क पर किसी ने तेंदुआ देखा और उसकी तस्वीर ली. तस्वीर देखने के बाद पता चला कि ये बाघ नहीं तेंदुआ है. दोनों महिलाओं पर हमला कर तेंदुआ बथनाहा प्रखंड की ओर गया है. टीम पता लगाने में जुटी हुई है. लोगों को सतर्क रहने के लिए प्रचार भी किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: मेरा दिल ये पुकारे आजा... भोजपुरी में रैप सुनिए, 'UPSC वाला लव' टाइटल से हुआ वायरल, ये रहा डायरेक्ट लिंक