Sitamarhi Murder: सीतामढ़ी में झगड़ा छुड़ाने गए अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार
Sitamarhi News: नानपुर थाना क्षेत्र के चौपार कला गांव में अधेड़ की हत्या की गई. बेटे ने गांव के ही डीलर पर आरोप लगाया है. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में नानपुर थाना क्षेत्र के चौपार कला गांव में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि गांव में ही दो पक्षों में मारपीट हो रही थी, कैलाश राय दोनों पक्षों को शांत कराने गए थे, लेकिन एक पक्ष के लोगों ने इन्हींं की पिटाई शुरू कर दी. घटना सोमवार को सुबह 10 बजे की बताई गई है. गांव के लोगों ने गंभीर हालत में कैलाश राय को पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव में दों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो रहा था, कैलाश राय ने वहां पहुंचकर दोनोंं पक्षों को शांत कराने की कोशिश की, इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने कुदाल और लाठी से कैलाश राय पर ही हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर गए. गांव के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- FIR on Guru Rehman: 'दक्षिणा' लेकर 'अफसर' बनाने वाले गुरु रहमान के कोचिंग और घर पर रेड, अग्निपथ पर कही थी ये बात
डीलर लालबाबू समेत अन्य पर लगाया आरोप
मृतक कैलाश राय के पुत्र संजीत राय ने बताया कि दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी, उनके पिता वहां मामला शांत कराने गए थे, इसी दौरान गांव के ही डीलर लालाबाबू राय अपने सहयोगियों के साथ हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि डीलर लालाबाबू राय से उनके पिता का पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.