Bihar Crime: सीतामढ़ी में बदमाशों ने अधिवक्ता को मारी गोली, बाइक और मोबाइल लूटा, इलाके में सनसनी
Sitamarhi News: मामला डुमरा थाना क्षेत्र का है. गोली से घायल व्यक्ति की पहचान रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के महिषार गांव के निवासी लक्ष्मीकांत झा के रूप में हुई है.
सीतामढ़ी: जिले में मंगलवार की देर रात्रि बदमाशों ने एक अधिवक्ता को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी (Sitamarhi News) कर दिया. साथ ही उसके भाई की बाइक और मोबाइल लूट ली. जख्मी अधिवक्ता का इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना डुमरा थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 की है. अधिवक्ता को बाजितपुर और डीपीएस स्कूल के बीच गोली मारी गई. जख्मी अधिवक्ता का नाम लक्ष्मीकांत झा बताया गया है. लक्ष्मीकांत झा रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के महिषार गांव के निवासी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
'मिन्नत के बावजूद बदमाशों ने भाई को मारी गोली'
बताया जा रहा रहा कि अधिवक्ता लक्ष्मीकांत झा अपने छोटे भाई केशव कुमार के साथ रात्रि के करीब 11 बजे घर से जिला मुख्यालय डुमरा स्थित डेरा पर लौट रहे थे. दोनों भाई अलग-अलग बाइक से थे. डीपीएस स्कूल से कुछ ही दूरी पर दो बाइक से छह बदमाशों ने उन दोनों का पीछा किया और घेर लिया. अधिवक्ता के भाई केशव कुमार ने बताया कि सभी बदमाशों का मकसद बाइक छीनने का था. दो अपराधियों ने उन दोनों पर दो पिस्तौल तान दी. इससे सहमे उसके भाई झा ने बदमाशों से कहा कि जो लूटना है, लूट लो लेकिन गोली नहीं मारो. मिन्नत के बावजूद बदमाशों ने भाई को गोली मार दी.
चार संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है- पुलिस
केशव कुमार ने बताया कि दो गोली भाई के बांह में लगी. इसके बाद बदमाशों ने केशव की नई गाड़ी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. वहीं, रात्रि में जख्मी लक्ष्मीकांत झा को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां एसपी मनोज कुमार तिवारी और सदर डीएसपी सुबोध कुमार पहुंच कर घटना की जानकारी ली. सदर डीएसपी ने बताया कि मामले में चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'जनता बेहाल लेकिन BJP हो गई माला माल...', मोदी सरकार के 9 साल पर RJD ने कविता के जरिए कसा तंज