(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sitamarhi News: सीतामढ़ी में बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 2.35 लाख रुपये लूटे, हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम
Sitamarhi News: मामला रीगा थाना क्षेत्र का है. सीएसपी संचालक छोटन कुमार से लूट की घटना हुई है. पुलिस इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
सीतामढ़ी: जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रीगा-मेजरगंज मुख्य पथ में मझौरा मोड़ के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने शनिवार को एक व्यक्ति से पिस्तौल के बल पर 2.35 हजार रुपये लूट (Sitamarhi News) लिया. घटना को अंजाम उस वक्त अपराधियों ने दिया, जब बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक छोटन कुमार प्रत्येक दिन की तरह रीगा ब्रांच से कैश लेकर अपने केंद्र सोनार बाजार जा रहा था. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
हथियार के बल पर लूटपाट
बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक राशि के साथ जैसे ही मझौरा मोड़ के समीप पहुंचा. बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर कैश के अलावे लैपटॉप समेत अन्य कई सामग्री लूटकर भाग निकले. घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा रीगा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही रीगा थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक एक भी बदमाश पकड़ में नहीं आ सके थे.
बदमाशों ने लूटे के बाद लैपटॉप फेंका
बदमाशों ने थाना क्षेत्र के सोनार गांव विष्णु सिंह टोला के समीप नदी के किनारे लूट के लैपटॉप को फेंक दिया. जबकि लूटी गई राशि लेकर अपराधी फरार हो गए. इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि सीएसपी संचालक से लूट की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है. वहीं, सदर एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. सीएसपी संचालक छोटन कुमार ने बताया कि 2 लाख 35 हजार रुपये लूट हुई है. पुलिस के द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.