सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बुधवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Sitamarhi News) कर दी गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि घर से बुलाकर बदमाशों ने गोली मार दी. इस दौरान आस पास में लोग भी थे, लेकिन किसी ने अपराधियों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई. लोगों ने बताया अपराधियों की संख्या दो थी. दोनों बुलेट से आए थे. यह घटना दिन के करीब तीन बजे की है. मामला नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला गांव का है. परिजन ने गोली से जख्मी व्यक्ति को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बुलेट से पहुंचे थे अपराधी
मृतक की पहचान चकमहिला निवासी रामदेव यादव के पुत्र 47 वर्षीय हनुमान यादव के रूप में की गई है. परिजनों का आरोप है कि नगर थाना पुलिस भी इस घटना के लिए जिम्मेवार है. परिजनों ने बताया कि जब विवाद के बारे में बताने या शिकायत करने की कोशिश की गई तो पुलिस द्वारा डांट-फटकार कर भगा दिया जाता था. परिजन का कहना है कि एक बुलेट पर दो की संख्या में अपराधी थे और दोनों हेलमेट पहने हुए थे.
पुलिस पर परिजनों का गंभीर आरोप
मृतक हनुमान यादव के ससुर की दो शादी है, उसकी दूसरी पत्नी पर उक्त घटना को अंजाम दिलाने का आरोप लगाया गया है. ससुराल की जमीन को लेकर हनुमान यादव की दूसरी सास से कई वर्षो से विवाद चला आ रहा है. इसी प्रकरण की शिकायत करने पर नगर थाना पुलिस द्वारा हनुमान को डांट-फटकार कर भगा दिया जाता था. परिजनों ने नगर थाना प्रभारी पर सीधा आरोप लगाया है कि विपक्ष से रिश्वत लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे. वहीं, इस मामले को लेकर सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच कराई जा रही है.