Bihar News: सीतामढ़ी में बदचलन का आरोप लगाकर लड़कों ने की थी युवती की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत
Sitamarhi News: मामला बथनाहा थाना क्षेत्र का है. मृतका की मां द्वारा चार लड़कों पर मारपीट का आरोप लगाया है, लेकिन प्राथमिकी दर्ज कराने से मना करा दी है.
![Bihar News: सीतामढ़ी में बदचलन का आरोप लगाकर लड़कों ने की थी युवती की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत Sitamarhi News Girl dies due to beating of boys in Bihar police engaged in investigation ann Bihar News: सीतामढ़ी में बदचलन का आरोप लगाकर लड़कों ने की थी युवती की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/4eb5034378fe7cb743853c5fe9d98ef21687972050546624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीतामढ़ी: जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत भगवानपुर गांव में एक 17 वर्षीया लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत (Sitamarhi News) के बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया. लड़की की मां द्वारा पुलिस को पहले बताया गया कि बीते 17 जून की मध्य रात्रि को बदचलन होने का आरोप लगाकर गांव के ही कुछ लड़कों के द्वारा उसकी पुत्री को घर से कुछ दूर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की थी.
युवती को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
लड़कों के द्वारा पिटाई के बाद लड़की की मां ने अपनी बहन को बुलाकर उसे परिहार प्रखंड अंतर्गत परवाहा गांव भेज दिया, जहां स्थानीय चिकित्सक से उसका इलाज चल रहा था. मंगलवार को लड़की ने अपनी मां से सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की, जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालात को देखते हुए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. मुजफ्फरपुर ले जाने की तैयारी ही की जा रही थी कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गया.
मृतका की मां ने थाने में आवेदन देने से किया मना- पुलिस
मृतका की मां द्वारा मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष पड़ोस के चार लड़कों पर मारपीट का आरोप लगाया गया. हालांकि, थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार बाद में जब पुलिस द्वारा महिला से घटना की बाबत आवेदन मांगा गया, तो मृतका की मां के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Teacher Recruitment Manual: सुशील मोदी को हुई शिक्षक अभ्यर्थियों की चिंता, पूछे ये सवाल, तेजस्वी के वादे को बताया फेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)