(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Crime: सीतामढ़ी में बंधन बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने कर्मियों को बनाया था बंधक
Sitamarhi News: मामला डुमरा के पास का है. पुलिस आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है. हथियार के बल पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.
सीतामढ़ी: जिला मुख्यालय के डुमरा से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित बंधन बैंक को बदमाशों ने शुक्रवार के दिनदहाड़े लूट (Sitamarhi News) लिया और हाथ में हथियार लहराते हुए मौके से फरार (Sitamarhi Robbery) हो गए. 10 लाख रुपये की लूट की बात कही जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. इस वारदात ने पुलिस के तमाम सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस लूट की जांच में जुट गई है.
4 से 5 की संख्या में आए लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश में जुट गई है. पुलिस आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. मिली जानकारी के अनुसार बैंक से करीब 10 लाख रुपए लूट हुई है. बताया जा रहा है कि 4 से 5 की संख्या में आए लूटेरों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि यह घटना मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर की गई है.
जल्द बदमाशों की होगी गिरफ्तारी- एसपी
मिली जानकारी के अनुसार बैंक में प्रवेश कर कर्मियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने काउंटर में रखे तकरीबन 10 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दावा किया है कि जो भी बदमाश इस मामले में संलिप्त है उसको बक्शा नहीं जाएगा. सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पांच में दम नहीं! मांझी ने सीटों को लेकर दिया नया बयान, कहा- 'ये गठबंधन के लिए अच्छा होगा'