Sitamarhi News: थाना के बाहर ग्रामीणों का बवाल, डबल मर्डर के आरोपी को पकड़ने की मांग, परिजन बोले- कर लेंगे सुसाइड
Villagers Ruckus Outside Police Station: सीतामढ़ी में 23 सितंबर को दो लोगों की हत्या हुई थी. अभी तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने पुलिस की जांच से नाराज होकर गुरुवार को हंगामा किया.
सीतामढ़ी: जिले के रीगा थाना क्षेत्र के द्वितीय पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव में हुए डबल मर्डर केस (Double Murder Case) का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. काफी दिनों तक इंतजार के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुरुवार को परिजन एवं ग्रामीणों के धैर्य का बांध टूट गया. सुबह के करीब नौ बजे बड़ी संख्या में लोगों ने रीगा थाना का घेराव किया. प्रदर्शन और पुलिस के प्रति नारेबाजी करने के साथ ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.
23 सितंबर को हुआ था डबल मर्डर
परिजन एवं ग्रामीणों ने बताया कि बीते 23 सितंबर 2022 को सो रहे अवस्था में दो व्यक्ति की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. घटना के तकरीबन एक महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इसी कारण लोग थाना का घेराव करने पहुंचे हैं. घेराव करने में करीब 200 लोग शामिल थे जिसमें सबसे अधिक महिलाएं थी. इसमें शामिल जिला परिषद प्रतिनिधि शत्रुघ्न दास, गुलाब सिंह, रणधीर कुमार राम, सोमारी देवी, तेतरी देवी चांदनी देवी एवं गुलाबो देवी ने बताया कि अगर पुलिस जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करती है तो थाना परिसर में हमलोग आत्मदाह कर लेंगे.
गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोग हुए शांत
सुबह नौ बजे से 11 बजे तक थाना के बाहर लोग हंगामा करते रहे, लेकिन दो घंटे तक किसी ने भी उन लोगों की सुध नहीं ली। बाद में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धीरज मंडल एवं थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद पीड़ित के परिजन से मुलाकात कर लिखित आवेदन देने की अपील की. इसके साथ ही जल्द से जल्द मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती करने का आश्वासन देकर लोगों के गुस्से को शांत किया.
पांच गिरफ्तार, दो अब भी फरार
बता दें कि बीते 23 सितंबर को पिपरा गांव निवासी आस नारायण दास एवं उसके पुत्र शिवम कुमार की हत्या गांव के कुछ लोगों ने महावीरी झंडा के दौरान हुए विवाद को लेकर कर दी थी. यह हत्या चाकू से गोदकर सोए अवस्था में की गई थी. घटना को लेकर तत्काल स्थानीय थाना पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन घटना में शामिल मुख्य आरोपी उदय कुमार एवं लखींद्र दास अबतक फरार हैं. इन्हीं दोनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने थाना का घेराव किया.
यह भी पढ़ें- Patna News: अब अति पिछड़ा आयोग बनाए जाने पर नीतीश की 'किरकिरी'! बीजेपी ने बोला हमला तो कांग्रेस को मलाल