सीतामढ़ी: जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक घर में आग लगने से दो व्यक्तियों की जलकर (Sitamarhi News) मौत हो गई. दोनों रिश्ते में साले और बहनोई बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बुधवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान 55 वर्षीय ठगा साह और रीगा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी 45 वर्षीय रामकेश्वर साह के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि 15 मई को ठगा साह की पुत्री की शादी थी.


दोनों की पहचान करने में भी मुश्किल हो रहा था


मिली जानकारी के अनुसार ठगा साह और उनके बहनोई रामकेश्वर साह सोए हुए थे. मंगलवार की रात के करीब 11.30 बजे इन दोनों के कमरे में आग लग गई और इसमें झुलस कर दोनों की मौत हो गई. जब तक लोगों को आग लगने का पता चलता, तब तक दोनों पूरी तरह से जल चुके थे. दोनों की पहचान करने में भी मुश्किल हो रहा था. देर रात्रि ही सुप्पी थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सुबह में परिजन को पुलिस ने शव सौंप दिया.


1.75 लाख रुपए जलकर हो गए राख


परिजनों ने बताया कि ठगा साह की पुत्री की शादी 15 मई को हुई थी. शादी के बाद बैंड बाजा इत्यादी वाले को पैसा देने के लिए 1.75 लाख रुपए ठगा साह के पास ही था. ठगा साह के साथ-साथ रुपए भी जलकर राख हो गया. मृतक ठगा साह के सात संतान हैं, जिसमें अभी तीसरी लड़की की शादी हुई थी.


ये भी पढ़ें: Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर BJP पर लालू का तंज, बोले- घड़ियाल की गिनती कर लेती है केंद्र लेकिन...