बिहार के सीतामढ़ी में NIA टीम की छापेमारी, चिकन कारोबारी से पूछताछ, मोबाइल फोन जब्त
NIA Raid in Sitamarhi: बिहार के सीतामढ़ी में जिस व्यक्ति के घर पर रेड मारी गई है, उससे एनआईए की टीम ने थाने में लाकर पूछताछ की है. अब्दुल हाफिज नाम का शख्स चिकन कारोबारी है.
NIA Raid in Bihar: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार (11 दिसंबर) की रात अचानक एनआईए की टीम ने एक शख्स के घर पर छापेमारी की. इसमें एनआईए को क्या मिला, यह पता नहीं चल सका है, लेकिन टीम के सिर्फ छापेमारी से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस महकमे में भी इस छापेमारी की काफी चर्चा है. बहरहाल, जिस व्यक्ति के घर पर रेड मारी गई, उससे एनआईए की टीम थाना में लाकर पूछताछ की है.
खबर मिली है कि एनआईए के एक भी सवाल का जवाब संबंधित व्यक्ति नहीं दे सका पूछताछ के बाद टीम ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया. अब उसकी फोरेंसिक जांच कराकर संबंधित व्यक्ति किसी मामले में किस हद तक संलिप्त है, इसका पता लगाया जायेगा.
NIA की टीम ने करीब 5 घंटे तक की छापेमारी
एनआईए की टीम रात्रि के करीब चार बजे जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट गांव में पहुंची. वहां से जानकारी लेकर अब्दुल हाफिज के घर पर पहुंची. एक पल तो घर के लोगों को कुछ समझ में नहीं आया कि क्यों छापेमारी के लिए टीम पहुंची है. परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में टीम जांच-पड़ताल की. बताया गया कि परिवार के लोगों ने जांच में कोई बाधा पैदा नहीं किया, बल्कि पूरा सहयोग किया. हालांकि किसी अनहोनी के चलते परिवार के सभी सदस्य सहमे रहे. लोगों की माने तो करीब पांच घंटे तक टीम ने छापेमारी की.
चिकन कारोबारी है अब्दुल हाफिज
एनआईए की टीम सुबह में अब्दुल हाफिज को स्थानीय बाजपट्टी थाना पर लेकर पहुंची. उससे एक कमरे में टीम ने पूछताछ की. उस दौरान कमरे में कोई पुलिसकर्मी नहीं थे. पुलिस पदाधिकारी को भी बाहर ही रखा गया था. पूछताछ के क्रम में अब्दुल से टीम को क्या जानकारी मिली, यह एनआईए के अधिकारियों ने बताने से परहेज किया. टीम द्वारा यह भी नहीं बताया गया कि किस मामले में अब्दुल के यहां कार्रवाई की गई है.
इस कार्रवाई को लेकर पुलिस पदाधिकारी भी कुछ नहीं बता पा रहे है. पूछताछ के दौरान सदर डीएसपी राम कृष्णा और पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता को भी बाजपट्टी थाना पर मुस्तैद देखा गया है. अब्दुल चिकन का कारोबार करता है. गौरतलब है कि देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के यहां ही एनआईए पहुंचती है. पुपरी एसडीपीओ दत्ता ने बताया कि NIA टीम UR कार्रवाई के संबंध में कोई जानकारी दे सकती है.
ये भी पढ़ें:
Bihar Jamin Survey: बिहार में खास महल की जमीन पर सरकार सख्त, जानिए किसे राहत और किसकी बढ़ेगी परेशानी