सीतामढ़ी: विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में जनप्रतिनिधि इनदिनों लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को जिले के सुरसंड विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक अबू दुजाना विधानसभा क्षेत्र के चोरौत प्रखंड के बलसा गांव पहुंचे, जहां उन्हें जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा. नाराज जनता ने विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए और उन्हें गांव में प्रवेश करने से रोकने लगे.
लोगों ने विधायक जी से कहा कि आपने जो भी वादे किए थे, वह अब तक पूरा नहीं किया. हम लोगों ने आपको वोट दिया था और जीतने के 5 साल बाद आज आप दिखे हैं. इधर, अपने विरोध में नारेबाजी और लोगों का आक्रोश देख विधायक अपने फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठे और वहां से चलते बने.
बताया जा रहा है कि विधायक अबू दुजाना का क्षेत्र के काफी कम आना-जाना रहा है. वहीं क्षेत्र में विकास का काम भी नहीं कराया गया है. इस वजह से जनता काफी नाराज है. आलम यह है कि विधायक जिस क्षेत्र में जाते हैं वहां लोगों द्वारा घेर कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
यह पहला मौका नहीं है कि विधानसभा क्षेत्र के किसी गांव में विधायक के विरोध में हंगामा हुआ है. उन्हें लगातार क्षेत्र में विरोध झेलना पड़ रहा है. बताया जाता है कि विधायक अबू दोजाना पटना फुलवारीशरीफ के रहने वाले हैं और पटना में ही रहते हैं. 2015 विधानसभा चुनाव में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर सुरसंड से विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीता था.