Sitamarhi News: सीतामढ़ी की पुलिस का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गाड़ी को जब्त कर पुलिस के हवाले किया गया था, वहां के थानाध्यक्ष ने रात्रि में उस गाड़ी को ही बदल डाला. जब्त चमचमाती गाड़ी के बदले दूसरी खराब गाड़ी खड़ी कर दी. जांच में मामले की पुष्टि के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दोषी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. मामला सोनबरसा थाने का है और 15 दिन पहले की बात बताई जा रही है. यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.


काफी गोपनीय तरीके से मामले की हुई जांच


सोनबरसा थानाध्यक्ष ने गाड़ियों की हेराफेरी की थी. थानाध्यक्ष ने काफी शातिराना अंदाज में इस कारनामे को अंजाम दिया था, लेकिन गाड़ी की हेराफेरी में सबूत हाथ लगने के बाद एसपी ने कार्रवाई की है. पुलिस काफी गोपनीय तरीके से इसकी जांच कर रही थी. कार्रवाई के बाद पूरा मामला उजागर हुआ है.


23 जुलाई की रात की घटना


बताया जा रहा है कि 23 जुलाई की रात करीब 12 बजे एएलटीएफ टीम के एसआई अरविंद कुमार दोहरे और एएसआई सिकंदर यादव ने सोनबरसा थाना क्षेत्र के चक्की गांव के समीप से शराब लदी एक गाड़ी को जब्त कर सोनबरसा पुलिस को सौंप दिया था. इस दौरान गाड़ी चालक और तस्कर भाग निकले थे. थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनीष कुमार और पीएसआई मुकेश कुमार की उपस्थिति में गिनती कर शराब रखी गई. इसका वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी भी कराई गई थी.


गाड़ी की हेराफेरी के मिले सुराग


बताया जा रहा है कि गाड़ी के बदलने के दौरान नंबर प्लेट की भी हेराफेरी की गई. यह सब करने के क्रम में हेराफेरी के कई सुराग मिले हैं. जब्त गाड़ी से नंबर प्लेट निकाल कर बदली गाड़ी में सही तरीके से उसे सेट नहीं किया गया था. एएलटीएफ टीम शराब के साथ चमचमाती गाड़ी जब्त की थी, जबकि मौके पर सुबह में जो गाड़ी थी, वह मानो कबाड़खाने से लाया गया लगता था. बताया गया कि जब्त गाड़ी एसएलई मॉडल की थी, जबकि बदली गई स्कॉर्पियो एम हॉक लिखा हुआ है.


सोनबरसा थानाध्यक्ष निलंबित


शराब लदी स्कार्पियो बदलने के मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सोनबरसा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को निलंबित कर दिया है. एसपी ने एसडीपीओ सदर- 2 आशीष आंनद को इस प्रकरण की जांच का जिम्मा सौंपा था. आनंद ने थाने में लगे सीसीटीवी की जांच की, तो उसमें छेड़छाड़ किया गया था. थानाध्यक्ष का जवाब भी एसडीपीओ सदर- 2 को खास संतोषजनक नहीं लगा. एसडीपीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने कार्रवाई की है.


ये भी पढ़ें: Begusarai Triple Murder Case: बेगूसराय ट्रिपल मर्डर केस में घायल चौथे बच्चे की मौत, पटना में चल रहा था इलाज