सिवान: एमएच नगर हसनपुरा थाना इलाके के रजनपुरा लगना मोड़ के पास जेसीबी और जीप की टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जीप से सभी सिसवन प्रखंड के बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया. घटना के बाद अफरातफरी मच गई और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.
जानकारी के अनुसार, हुसैनगंज थाना इलाके के सहुली के पारस शर्मा की पुत्री की शादी आज बाबा महेंद्रानाथ धाम मंदिर पर होनी थी. इसमें सभी लोग कमांडर जीप से जा रहे थे कि अचानक एक खेत से जेसीबी सामने आ गई और दोनों में टक्कर हो गई. लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों को आवाज सुनाई दी और दौड़े-दौड़े पहुंचे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी के इफ्तार में शामिल होने के बाद CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, सुशील मोदी पर क्या बोले?
इस घटना में एक 70 साल की महिला बिगनी देवी और 15 साल की किशोरी अंजू शर्मा की मौके पर मौत हो गई. बिगनी देवी सहुली गांव के सुरुराम प्रसाद की पत्नी है. अंजू शर्मा रिश्तेदार है जो छपरा के शेरपुर से शादी समारोह में शामिल होने आई थी. फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कई लोगों की स्थिति गंभीर, किया गया रेफर
इस घटना के बाद एमएच नगर थाना हसनपुरा की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. घटना में कुल दस लोग घायल हुए हैं जिसमें से कुछ लोगों का इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिन्हें रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: हाजीपुर में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, दुकान बंद कर जा रहा था घर, लूटपाट के विरोध पर बदमाशों ने मारी गोली