Siwan Accident News: सीवान में तेज रफ्तार डंपर ने 3 युवक को कुचला, मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
Bihar Road Accident: घटना गुरुवार को मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा ओवरब्रिज पर घटी है.तीनों युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा थे.
सीवान: बिहार के सीवान में गुरुवार को सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. बताया गया कि तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित डंपर ने बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर मैरवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. घटना सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा ओवरब्रिज की है.
बाइक से जा रहे थे तीनों युवक
मृत युवकों की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के बरहुलिया गांव निवासी चंद्रिका मांझी के पुत्र अमन कुमार, राजू मांझी के पुत्र कुंदन कुमार और रविन्द्र मांझी के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर बैठकर मैरवा ओवरब्रिज की तरफ से जा रहे थे तभी तेज रफ्तार आ रही डंपर ने इन तीनों को कुचल दिया जिससे मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई. उघर, घटना के बाद डायल 112 की टीम ने एंबुलेंस मंगाकर मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इधर मौके पर जांच करने में लग गई.
लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा
उधर, अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है. घटना के बाद ही डंपर का चालक वहां से भाग निकला. वहीं आक्रोशित लोग उस डंपर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इस बारे में डायल 112 की पुलिस जवान ने बताया कि तीनों साइकिल से कहीं जा रहे थे. डंपर की चपेट में आने से तीनों युवकों की मौत हुई है. उनलोगों को जैसे ही मामले की सूचना मिली तुरंत तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉ ने उनको मृत घोषित कर दिया था.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के पहले ही CM नीतीश को पस्त करेंगे कुशवाहा? मुख्यमंत्री के लिए बुन रहे जाल, आरा में फिर करारा वार