Siwan News: सीवान में मैरवा थाने पर पथराव, ग्रामीणों ने बीती रात जमकर मचाया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला?
Bihar News: सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के मुताबिक रात करीब 9:40 बजे मैरवा थाने के चुपचुपवा गांव के कुछ ग्रामीण थाने में आकर हंगामा करने लगे.
सीवान: सीवान में बीती रात यानी मंगलवार रात को आक्रोशित ग्रामीणों ने मैरवा थाने पर जमकर हंगामा और पथराव किया. इस घटना में एक चालक और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनका इलाज मैरवा के अस्पताल में चल रहा है. वहीं ग्रामीण के भी घायल होने की सूचना मिल रही है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र की है.
इस घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. हंगामे के दौरान मैरवा थाने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही. हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. आक्रोशित ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर थाना परिसर में घुस गए और जमकर हंगामा किया.
दरअसल ग्रामीणों ने मैरवा थाने की पुलिस पर शराब की चेकिंग के दौरान मोबाइल और पैसे छीनने का आरोप लगाते हुए पथराव के साथ-साथ जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस मोबाइल छीनने के आरोप को बेबुनियाद बता रही है. बहरहाल पुलिस ने लोगों को शांत कराया और गांव में SDPO के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी कर रही है.
सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने दी ये जानकारी
वहीं सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के मुताबिक रात करीब 9:40 बजे मैरवा थाने के चुपचुपवा गांव के कुछ ग्रामीण मैरवा थाना में आकर एकत्रित हो गए और मैरवा थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग पुलिस द्वारा अवैध शराब की छापेमारी के विरोध में मैरवा थाना परिसर में हंगामा करने लगे. पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ करने का प्रयास किया तो ये सभी लोग थाना परिसर पर ईंट पत्थर फेंकने लगे.
इस हमले में थाने के निजी कांटेक्ट वाहन के चालक और एक सिपाही को चोट लगी है. इसके बाद सभी लोग चुपचुपवा की ओर भाग गए. सीवान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फ़िरोज आलम के नेतृत्व में चुपचुपवा में छापेमारी कर घटना में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: संसद के नए भवन के उद्घाटन पर सियासत शुरू, जानें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने क्या कहा?