Siwan Audio Viral: 'मैं आपके लिए जरूरी नहीं हूं', सीवान में थानेदार और लड़की का ऑडियो वायरल, ASI की हत्या का मामला
Bihar News: सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का मामला है. 26 मई को शराब माफिया ने कार से रौंद कर एएसआई की हत्या की थी. इसी मामले को रफा-दफा करने के लिए माया जाल बुना गया. इसका ऑडियो वायरल हो रहा.
सीवान: बिहार के सीवान में 26 मई को शराब माफियाओं ने कार से कुचलकर एएसआई की हत्या कर दी थी. इस मामले में हत्यारोपी की बहन पुलिस को अपने प्रेम जाल में फंसाकर केस रफा दफा करने की कोशिश कर रही. इसका दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवती थानाध्यक्ष को फोन करके केस नहीं बनाने की बात कह रही. कॉल में मिलने के लिए और तमाम प्रलोभन दिए जा रहे. मामला सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है.
‘मैं आपके लिए जरूरी नहीं हूं’
हत्या केस में फंसे फिरोज अंसारी की सगी बहन के नाम से ये कॉल किया जा रहा. इसमें की थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी लड़की हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव को प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश कर रही. लड़की इस केस को दर्ज नहीं करने की बात कह रही. युवती थानाध्यक्ष से बोलती है कि मुझे आपसे मिलना है. मैं आपके लिए जरूरी नहीं हूं क्या. आप मुझे भी ढूंढ सकते हैं. लड़की की थानाध्यक्ष से बातचीत का दो ऑडियो वायरल हो रहा. एक ऑडियो करीब छह मिनट का है जबकि दूसरा ऑडियो ढाई मिनट का है.
थानाध्यक्ष और लड़की के बातचीत का अंश
लड़की : हेलो
थानाध्यक्ष रामएकबाल यादव : जी हेलो
लड़की : गुड मॉर्निंग (हंसते हुए)
थानाध्यक्ष : गुड मॉर्निंग (हंसते हुए)
लड़की : अरे सुबह से बात नहीं हुआ न इसलिए गुड मॉर्निंग बोले
थानाध्यक्ष : ओह, चलिए जब तक साएं नहीं तब तक गुड मॉर्निंग
लड़की : और खाना हो गया
थानाध्यक्ष : हां और आपका
लड़की : हां अभी
लड़की : तब आजकल क्या हो रहा है.
थानाध्यक्ष : कुछ नहीं बस वही जो करते आ रहे हैं
लड़की : बैठे हुए हैं क्या, कुछ काम था आपसे
थानाध्यक्ष : बोला जाए
लड़की : सही में
थानाध्यक्ष : तब क्यों नहीं
लड़की : एक प्रतापपुर से आवेदन आया है क्या फिरोज भैया के नाम से, एफआईआर दर्ज करने के लिए
थानाध्यक्ष : देखना पड़ेगा, याद रहता नहीं है. कब का मामला है.
लड़की : भैया के दोस्त बोल रहे थे न कि गोली लगी है तो शायद फिरोज भैया के नाम से एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
थानाध्यक्ष : आपको कैसे पता चला
लड़की : वो भैया के दोस्त ने बताया...
और..इसी तरह बातों का सिलसिला चलता रहा है. ऑडियो में लड़की ने पुलिसकर्मी से मिलने की भी इच्छा जताई है. दोनों के बीच बातों का सिलसिला चलता रहा. थानाध्यक्ष ने भी बड़े ही प्यार से लड़की से बात की.
वाहन जांच के दौरान एएसआई की हुई थी हत्या
बीते 26 मई 2022 की रात हुसैनगंज थाना क्षेत्र टीकरी नहर मोड पर शराब कारोबारियों ने वाहन जांच के दौरान पुलिस पर अपनी इनोवा कार चढ़ा दी थी. इस हादसे में एक एएसआई सुरेंद्र प्रसाद गहलोत की मौत हो गई थी. जबकि चौकीदार बाबुधन मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी निवासी दो लोग तथा एक उत्तर प्रदेश निवासी आरोपित के खिलाफ कार से कुचलकर हत्या का मामला दर्ज किया था. इसमें कार की तलाशी लेने के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब मिले थे. इसके बाद हादसे में पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी आलीम अंसारी के पुत्र फिरोज अंसारी समेत अन्य दो लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया था.
‘मुझे फंसाने के लिए जाल बनाया गया था’
इस मामले में हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि एक महिला के द्वारा उनको फोन कर एक हत्यारोपी को केस से नाम निकालने की बात कही जा रही थी. मामला कुछ महीने पहले का है, लेकिन मैंने उसी महिला की निशानदेही पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिरोज अंसारी 2018 तथा एसआई हत्या के मामले में वांटेड अपराधी है. उसे जेल भेजा जा चुका है मुझे फंसाने के लिए आरोपी द्वारा यह चाल चली गई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नालंदा में प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी के किए 6 टुकड़े, खौफनाक हत्या की वारदात का जानिए किस्सा