सिवान: नगर थाना इलाके के स्टेशन रोड स्थित गुलजार बाजार के समीप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar Bihar Gramin Bank Loot) से बुधवार की सुबह अपराधियों ने 26 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए. सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर बैंक में चार की संख्या में अपराधियों ने प्रवेश किया. हथियार से लैस सभी अपराधियों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया इसके बाद मौके से फरार हो गए.


महिला बैंक कर्मी पर बमदमाशों ने तानी पिस्टल


इस घटना के बाद सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे हैं. लूट की घटना को लेकर बैंक के कर्मियों से पूछताछ की है. चार की संख्या में हथियार बंद बदमाश बैंक खुलने के पहले से ही रेकी कर रहे थे और जैसे ही बैंक खुला वो प्रवेश कर गए. सबसे पहले बदमाशों ने बैंक कर्मी रीमा सिंह पर पिस्टल तान दिया और लॉकर खोलने के लिए कहा. लॉकर खुलने के बाद 26 लाख 40 हजार रुपये लूट ले गए.


यह भी पढ़ें- वसूली के चक्कर में बांका से भागलपुर पहुंच गई बिहार पुलिस, वहां के थानेदार को पता भी नहीं चला और हो गया 'कांड'


लूट के दौरान मची अफरातफरी


बैंक में लूट के दौरान अफरातफरी मच गई थी. जब तक बैंक के अंदर लोग कुछ समझ पाते उसके पहले ही बदमाशों ने पिस्टल तान दी. घटना की जानकारी मिलते ही सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि 26 लाख के करीब लूट हुई है. हथियारों से लैस होकर चार अपराधी पहुंचे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश होगा और सभी बदमाश सलाखों के पीछे होंगे. 


यह भी पढ़ें- बिहार: घर से निकला पत्नी से मिलने, पहुंच गया पाकिस्तान, परिजनों ने कर दिया था अंतिम संस्कार, अब 12 साल बाद बक्सर लौटा छवि