Siwan Bank Loot: सिवान के इंडियन बैंक में बड़ी लूट, पांच की संख्या में पहुंचे बदमाश, कैशियर के सामने तान दी पिस्टल
Bihar Crime News: घटना सोमवार दोपहर 1:30 बजे के करीब की बताई जा रही है. सूचना मिलने के तुरंत बाद एसपी शैलेश कुमार सिन्हा बैंक पहुंचे. मामले की जांच हो रही है.
सिवानः बबुनिया रोड राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक (Indian Bank Loot) में सोमवार दोपहर पांच की संख्या में आए हथियार से लैस बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक में घुसते ही कैशियर मनीष के पास बदमाश पहुंचे और पिस्टल तान दी. उनसे कहा कि तुम बाहर आ जाओ. फिर लॉकर का रास्ता पूछा और लॉकर को खुलवा कर उसमें रखे गए करीब 20 लाख कैश लूट कर फरार हो गए. लूट की रकम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आंकड़ा घट या बढ़ भी सकता है.
यह घटना सोमवार दोपहर 1:30 बजे के करीब की बताई जा रही है. तीन महीने के अंदर यह दूसरी बड़ी घटना है. इसके पहले भी स्टेशन रोड में बदमाशों से 40 लाख रुपये की लूट की थी. सबसे बड़ी बात है कि लूट कर सभी बदमाश आसानी से निकल गए जबकि बबुनिया रोड में अक्सर पेट्रोलिंग पुलिस की रहती है. पुलिस को दिन में ही चुनौती देकर अपराधी फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- RCP Singh Press Conference: खिरू महतो को टिकट मिलने के बाद RCP सिंह की पहली PC, नीतीश को लेकर कही ये बात
लूट के तुरंत बाद पहुंचे एसपी
इंडियन बैंक में लूट की सूचना मिलने के तुरंत बाद एसपी शैलेश कुमार सिन्हा बैंक में दल बल के साथ पहुंचे. बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी. एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. किसी भी सूरत में बदमाश नहीं बचेंगे. जल्द ही वो सलाखों के पीछे होंगे.
इस बैंक लूट की घटना में यह बात भी सामने आई है कि सीसीटीवी कैमरा बंद था. हालांकि पुलिस की जांच के बाद सब साफ हो पाएगा. बता दें कि 40 लाख की लूट उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar Bihar Gramin Bank) में तीन महीने पहले हुई थी. उसमें भी अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है.
यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: जेडीयू से टिकट मिलने के बाद क्या बोले खिरू महतो? आगे क्या होने वाला है? पढ़िए एक-एक बातें