(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीवान में 50 लाख से अधिक की चोरी, नौकरों ने खाने में दे दी थी नशे की दवाई, सोते रहे घर के लोग
Siwan News: सीवान के नगर थाना क्षेत्र की घटना है. घर के नौकर सूजन और सूरज उर्फ कृष्ण पंडित पर चोरी का आरोप लगा है. ये दोनों नेपाल के रहने वाले थे. पुलिस जांच में जुट गई है.
सीवान: घर के नौकरों ने अपने मालिकों के खाने में नशे की दवाई दे दी और फिर 50 लाख से अधिक के गहने-सामान लेकर फरार हो गए. हैरान कर देने वाली यह घटना बिहार के सीवान से सामने आई है. सोमवार (04 मार्च) की रात घर के दो नौकरों ने इस कांड को अंजाम दिया और फरार हो गए. नगर थाना इलाके के रहने वाले एक आभूषण व्यापारी प्रशांत कुमार उर्फ मिठू बाबू के यहां चोरी की घटना हुई है.
घर के नौकर सूजन और सूरज उर्फ कृष्ण पंडित पर चोरी का आरोप लगा है. ये दोनों नेपाल के रहने वाले थे. मंगलवार (05 मार्च) की सुबह में जब काम करने वाली नौकरानी घर पहुंची तो उसने देखा कि सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. इसके बाद उसने आसपास के लोगों को सूचना दी.
दिल्ली की एजेंसी से आए थे नौकर
इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि दिल्ली की कंपनी एसके मेड एजेंसी से ये दोनों नौकर आए थे. रात के करीब 10 बजे सूरज और सूजन ने परिवार के सदस्यों को खाने में कुछ नशे की दवा दे दी. इसके बाद घर के सभी लोग बेहोश होकर सोते रहे और दोनों नौकरों ने अपना काम कर दिया.
दोनों नौकरों ने तिजोरी को तोड़ दिया और उसमें रखे आभूषण आदि लेकर फरार हो गए. करीब 50 लाख रुपये से अधिक की चोरी की बात कही जा रही है. लूट की घटना करोड़ों की भी हो सकती है क्योंकि आभूषण मालिक प्रशांत कुमार शहर के एक बड़े प्रसिद्ध व्यवसायी हैं. शहर में एक बड़ा कारोबार है.
मौके पर पहुंची पुलिस, खंगाल रही CCTV फुटेज
इस बड़ी घटना के बाद नगर थाना के दारोगा अरुण कुमार महतो पहुंचे. उन्होंने कहा कि घर के सभी लोग अभी नशे की हालत में हैं. सबसे पहले इनका उपचार कराने का प्रयास हो रहा है. जो भी स्टाफ जेवर लेकर फरार हुए हैं वो लाखों में बताया जा रहा है. घर में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. फुटेज को पुलिस खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें- Patna Murder: पटना में दो भाइयों पर गोलीबारी, बारात से खाना खा कर लौट रहे थे, एक की मौत, दूसरा जख्मी