सीवान: बिहार के सीवान में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार (18 सितंबर) की रात एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में बीजेपी नेता शिवजी तिवारी के साले को भी गोली लगी है. हालांकि गोली छूते हुए निकली है इसलिए स्थिति गंभीर नहीं है. उसका सीवान सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना सीवान के नगर थाना क्षेत्र के रामनगर रेलवे ओवरब्रिज की है. सोमवार की रात करीब 10 बजे शिवजी तिवारी अपने साले प्रदीप पांडेय के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.
एक गोली उनके साले प्रदीप तिवारी को लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर आए तब तक बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर सीवान सदर एसडीपीओ फिरोज आलम और नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम पहुंचे.
घर में 4 लोगों की मृत्यु से गम में पहले से था परिवार
बताया जाता है कि अगस्त से अब तक शिवजी तिवारी समेत उनके परिवार में चार लोगों की मौत हो चुकी है जिससे उनका परिवार में गम में पहले से है. शिवजी तिवारी के चचेरे भाई बब्बन तिवारी की एक अगस्त को मृत्यु हो गई थी. तीन सितंबर को उनके भाई रामअयोध्या तिवारी की पत्नी बीना देवी की मौत हो गई थी. इसके बाद आठ सितंबर को चचेरे भाई स्वर्गीय भूलन तिवारी की पत्नी बदामी देवी की मौत हो गई. दोनों भाभी की मौत के बाद 19 सितंबर को श्राद्ध कर्म कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन इसके पहले ही रात में बदमाशों ने शिवजी तिवारी की भी गोली मारकर हत्या कर दी.
गर्दन में लगते हुए पार हो गई गोली
मृतक के भाई धनंजय तिवारी ने बताया कि आज मंगलवार को दोनों भाभी की मृत्यु के बाद ब्रह्मभोज था. इसके लिए शिवजी तिवारी ने सभी तैयारियां की थीं. सोमवार की रात वो अपनी किराने की दुकान बंद कर साले प्रदीप के साथ वापस घर आ रहे थे. घर से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने पहली गोली चलाई जो उनके साले को लग गई. जब बदमाशों ने दूसरी गोली चलाई तो उन्हें सिर के नीचे गर्दन से लगते हुए पार हो गई. गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग दौड़कर गए तो देखा कि दोनों गिरे पड़े हैं. दोनों को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने शिवजी तिवारी को मृत घोषित कर दिया. साले
परिजनों ने बताया कि अपाची बाइक पर सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. शव का तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा जब तक सीवान एसपी यहां आकर अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन नहीं देते हैं. फिलहाल नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम, एसडीपीओ फिरोज आलम शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.
शिवजी तिवारी वार्ड अध्यक्ष थे. इस पद पर दोबारा चुनाव नहीं हुआ है इसलिए वही इस पद पर बने हुए थे. बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि शिवजी तिवारी पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता भी थे. लगातार बीजेपी के कार्यक्रमों में सक्रिय रहा करते थे. उनके निधन से बीजेपी की शहर में काफी क्षति हुई है.
यह भी पढ़ें- Watch: नालंदा में बीच सड़क पर ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल