सीवान: बिहार के सीवान जिले में मंगलवार को एक सप्ताह से लापता नाबालिग लड़की का शव कुएं में बरामद किया गया. मिली जानकारी अनुसार जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के गांव की रहने वाली बच्ची बीते एक सप्ताह से घर से गायब थी. पूरे मामले में परिजनों ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बच्ची के बरामदगी की गुहार लगाई थी. लेकिन पुलिस ने मामले में समय रहते संज्ञान नहीं लिया, जिस कारण बच्ची को जीवित बरामद नहीं किया जा सका. 


पिता ने थाने में की थी शिकायत


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तहकीकात में जुट गई. बता दें कि बच्ची बीते 20 अप्रैल से गायब थी. मामले में बच्ची के पिता ने मुफ्फसिल थाने में एक आवेदन दिया था, जिसमें बताया गया था कि वो और उनकी पत्नी बाजार गए थे. वहां से लौटने पर उन्होंने पाया कि बच्ची घर में नहीं है. ऐसे में उसकी काफी खोजबीन की गई. 


पुलिस ने नहीं लिया कड़ा एक्शन


पिता के अनुसार बच्ची के नहीं मिलने पर उन्होंने मुफ्फसिल थाने में अज्ञात के खिलाफ बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में मंगलवार को बच्ची का शव बरामद हुआ है. इधर, घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने एक्शन लिया होता तो लड़की सकुशल बरामद होती. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. 


पीड़ित परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा हैं. उनकी मांग है कि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाए. इधर, गांव के ही कुछ लोगों का कहना है कि बच्ची के घर में रोजाना कलह होता था. सौतेली मां उसे परेशान करती थी. 


यह भी पढ़ें -


बिहार मानवाधिकार आयोग पहुंची CP Gupta के निलंबन की मांग, महिलाओं के साथ बैक-टू-बैक की थी बदतमीजी


Watch: लालू के गांव में नीतीश का बुलडोजर! अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, प्रशासन ने घरों को किया ध्वस्त