सीवान: हुसैनगंज थाना इलाके के सरिया मोड़ के समीप शुक्रवार (29 सितंबर) की सुबह दो बाइक के बीच हुई टक्कर में ममेरे भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक लड़की जख्मी है जिसका इलाज चल रहा है. एक बाइक पर दो लड़की और लड़का जबकि दूसरी बाइक पर एक युवक अकेले था.
मृतकों की पहचान धर्मेंद्र शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र अनीश शर्मा और धर्मेंद्र शर्मा की भगिनी पूजा कुमारी (20 साल) के रूप में की गई है. वहीं अनीश की अपनी बहन जख्मी है जिसका इलाज चल रहा है. अनीश हुसैनगंज थाना इलाके के दहीपुर गांव का रहने वाला था. इसी क्रम में रास्ते में यह घटना हो गई. दूसरी बाइक पर सवार मृतक की पहचान 20 वर्षीय जीवन साह के रूप में की गई है. ये हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सींगही गांव का रहने वाला था.
घर की होनी थी ढलाई, रास्ते में हुई घटना
बताया जाता है कि अनीश बिंदुसार स्थित अपने मामा के घर जा रहा था. बाइक पर उसकी अपनी बहन और ममेरी बहन पूजा भी थी. घर की ढलाई होनी थी इसलिए तीनों जा रहे थे. इसी दौरान हुसैनगंज थाना इलाके के सरिया मोड़ के पास यह हादसा हो गया.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो धर्मेंद्र शर्मा दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे. शव देखकर छाती पीट-पीट कर रोने लगे. दोनों पक्षों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक के पिता धर्मेंद्र शर्मा ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द प्रशासन इस पर कार्रवाई करे नहीं तो हम लोग चक्का जाम करेंगे. इस घटना के बाद सीवान सदर अस्पताल में परिजनों और जानने वालों की भीड़ जुट गई. मृतक 20 वर्षीय पूजा महादेवा ओपी के बिंदुसार गांव के रहने वाले मोहन शर्मा की पुत्री थी. पता चलने के बाद पूजा के घर भी हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें- Buxar News: पटना-कोटा एक्सप्रेस के डिब्बे में मिला हाथ का कटा हुआ पंजा, भागने लगे यात्री, जानें पूरा मामला