(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Siwan Crime: सीवान में प्रॉपर्टी डीलर पर गोलीबारी मामले में MLC प्रत्याशी रहे रईस खान समेत 6 लोगों पर भाई ने दर्ज कराई FIR
Siwan News: 26 जून की रात नगर थाना के लक्ष्मीपुर टावर के समीप प्रॉपर्टी डीलर राजेश उर्फ सिकू सिन्हा को चार गोली मारी गई थी. AK-47 से हमला के बाद रईस खान चर्चा में आए थे.
सीवान: सीवान के प्रॉपर्टी डीलर राजेश उर्फ सिकू सिन्हा पर हमला मामले में छह लोगों को आरोपित बनाया गया है. बुधवार को राजेश उर्फ सिकू सिन्हा के भाई रितेश सिन्हा ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. रितेश सिन्हा ने एमएलसी प्रत्याशी रहे रईस खान समेत कुल छह लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि इन्ही लोगों ने मेरे सामने भाई को गोली मारी है. ज्ञात हो कि अप्रैल में एमएससी चुनाव के दौरान रात में AK-47 से हमला के बाद रईस खान सुर्खियों में आए थे.
दरअसल, 26 जून की रात नगर थाना के लक्ष्मीपुर टावर के समीप प्रॉपर्टी डीलर राजेश उर्फ सिकू सिन्हा को चार गोली मारी गई थी. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था, वहीं पर उनका अब भी इलाज चल रहा है. इस मामले में अब नगर थाने में एमएलसी प्रत्याशी रहे रईस खान, लक्ष्मीपुर के शिवबचन चौधरी के पुत्र अर्जुन यादव, मन्दिरापाली के नौशेर साई के पुत्र दिलशाद साईं, लक्ष्मीपुर के असगर साईं के पुत्र आज़म साईं, ग्यासपुर के तारा खान के पुत्र कल्लू और हरिहान्स गांव के राजू उर्फ चाइनीज पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. रितेश सिन्हा ने कहा है कि मेरे सामने भाई को गोली मारी गई थी.
ये भी पढ़ें- Motihari News: भारत-नेपाल सीमा के पास रक्सौल में पकड़ाया विदेशी नागरिक, बिना वीजा के भारतीय सीमा में कर रहा था प्रवेश
एसपी बोले- जल्द आरोपितों की होगी गिरफ्तारी
सीवान के प्रॉपर्टी डीलर राकेश उर्फ सिकू सिन्हा पर हमला मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जो लोग भी दोषी होंगे उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. इसमे देखना ये है कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति न फंसे. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: शराबी पति को पत्नी ने सिखाया 'सबक' तो हर तरफ होने लगी चर्चा, एसपी बोले- पुलिस करेगी सम्मानित