सीवान: जिले में नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Elections) के दौरान बुधवार को मारपीट की घटना हुई है. शहर के पुरानी किला में वार्ड संख्या 35 में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Crime in Siwan) की घटना हुई. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
मारपीट में कई घायल
मामला वार्ड 35 के बूथ संख्या एक और दो का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस बूथ पर वोट दिलाने के नाम पर मारपीट की घटना हुई है. इस मारपीट की घटना में पार्षद प्रत्याशी मंसूर आलम के पुत्र फैजान आलम, भतीजा फैशल और शहजाद घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरे पक्ष के रिज्जु और उनके बेटे को गंभीर चोट आई है. वहीं, सिवान सदर अस्पताल के पास से रिज्जु और उसके बेटे को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर पार्षद प्रत्याशी मंसूर आलम ने बताया कि शहर के स्टेशन रोड स्थित गीतांजली होटल के पास बूथ पर पूर्व पार्षद सह प्रत्याशी महमुद आलम, पार्षद प्रत्याशी मो.कादिर उर्फ सहन्त के साथ वार्ड संख्या 41 एमएम कॉलोनी निवासी रिज्जु के समर्थक मतदान के दौरान राजनीतिक साजिश के तहत मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घायलों का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: IRCTC Scam: लालू पर फिर शुरू हुई CBI जांच की CM नीतीश ने बता दी वजह, बिना नाम लिए केंद्र पर साधा निशाना