Siwan Dance Girl Death: सीवान में कोलकाता की डांस गर्ल की संदिग्ध मौत, साथी ने बताई पूरी बात
Bihar News: 26 साल की लड़की कोलकाता के श्यामनगर की रहने वाली थी. वह सीवान में थाना के माधोपुर स्थित किसी आर्केस्ट्रा में कार्य करती थी. मौत के बाद से आर्केस्ट्रा संचालक फरार है.
![Siwan Dance Girl Death: सीवान में कोलकाता की डांस गर्ल की संदिग्ध मौत, साथी ने बताई पूरी बात Siwan Dance Girl Death: A Dance Girl From Kolkata Dies in Suspicious Condition in Siwan Her Colleague Says She Committed Suicide After Dispute From Another Girl ann Siwan Dance Girl Death: सीवान में कोलकाता की डांस गर्ल की संदिग्ध मौत, साथी ने बताई पूरी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/38f4e73522c34c897d325b9e2e37b29b1669965044615576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: जिले के जामो थाना इलाक़े के माधोपुर मे शुक्रवार की सुबह कोलकाता के श्यामनगर की रहने वाली एक डांस गर्ल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. बताया गया कि लड़की ने जहर खाकर अपनी जान दी है. लड़की के साथी बॉन घोष ने बताया की वह अपनी एक सहयोगी डांस गर्ल के साथ रात में सोई थी. उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद सुबह पता चला कि लड़की ने जहर खा ली है. उसे आनन-फानन में सीवान के सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि पुलिस की ओर से अभी सुसाइड की कोई पुष्टि नहीं है.
आर्केस्ट्रा संचालक फरार
मृतिका का नाम नंदनीदास बताया जा रहा है. उसकी उम्र तकरीबन 26 साल थी. वह पश्चिम बंगाल कोलकाता के श्याम नगर की रहने वाली थी. बताया जाता है कि जामो थाना के माधोपुर के आर्केस्ट्रा संचालक सुजीत भाई के पास वह डांस गर्ल का काम करती थी. सुबह जब लड़की की मौत हुई तभी से आर्केस्ट्रा संचालक फरार है. इससे स्पष्ट हो रहा कि इसके मौत के पीछे कुछ और भी कारण हो सकता है जिसकी संचालक सुजीत को जानकारी है. तभी वह पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया है.
लड़की के साथ हुआ था विवाद और फिर मौत
सुबह सुबह बॉडी को सदर अस्पताल पहुंचा कर लोग भाग गए थे. कुछ देर बाद मृतिका के साथ आर्केस्ट्रा में काम करने वाले उसके साथी जो कि बंगाल के ही रहने वाले हैं उन्होंने ही सारी बातों की जानकारी दी है. सवाल यह है कि उसके साथ रहने वाली डांस गर्ल कौन है. किस बात को लेकर रात में नंदनीदास व उसके बीच विवाद हुआ. पुलिस सबकी बारीकी से जांच करके पता लगाएगी. इधर, घटना की जानकारी थानाध्यक्ष राजेश यादव को नहीं है. उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है. पता करते है. मामला संदिग्ध हुआ तो जरूर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Love Story: सहरसा के युवक पर फिदा हुई जर्मन की मार्था, बेहद रोचक है ये प्रेम कथा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)