सीवान: अपहरण के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने एक लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. फिरौती में छात्रा के पिता से 60 लाख रुपये मांगे गए थे. हालांकि लड़की को बरामद किए जाने के बाद मामला पलटता हुआ दिख रहा है. सीवान एसडीपीओ फिरोज आलम ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले में जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात्रि 9 बजे सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के डीएवी मोड़ से एक लड़की का अपहरण हो गया है. मंगलवार को उसे बरामद कर लिया गया.


बरामद की गई युवती सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा निवासी एहसानुल हक की 28 वर्षीय पुत्री मेहनाज कमर उर्फ साहिन है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मेहनाज डीएवी कॉलेज में पीजी अंतिम सेशन की छात्रा है जो घर से क्लास करने गई थी और फिर लापता हो गई.


पिता के मोबाइल पर बेटी के नंबर से आया मैसेज


अपहरण को लेकर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. इस बीच छात्रा के पिता एहसानुल के मोबाइल नंबर 8539882027 पर उनकी बेटी के मोबाइल नंबर 8539921441 से मैसेज कर 60 लाख की फिरौती की मांगी गई. मैसेज में लिखा गया कि "तुम्हारी बेटी मेरे कब्जे में है, 60 लाख लेकर आना और इसको ले जाना. चालाकी की तो इसका भी मर्डर हो जाएगा, जैसे उस लड़की का हुआ है. पुलिस को पता चला तो लाश भी नहीं मिलेगा."


लॉज से लड़की को किया गया बरामद


फिरौती की मांग के बाद पुलिस सक्रिय हुई और छापेमारी करने लगी. सोमवार को रात भर छापेमारी के बाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर पंच मंजिला निवासी स्व. डॉक्टर रघुनाथ शरण के पुत्र प्रविंद कुमार शुक्ला के लॉज से सकुशल उसे बरामद कर लिया.


सीवान एसडीपीओ फिरोज आलम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में से ऐसा लग रहा है कि लड़की ने अपने अपहरण की खुद साजिश रची है. लड़की के नंबर से ही उसके पिता को मैसेज किया गया था. लॉज से जहां लड़की बरामद हुई उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि युवती ने 15 दिन से रूम किराए पर लिया था. वो सुबह आती और दिनभर रहती थी. फिर शाम में चली जाती थी. 30 अक्टूबर को वो घर नहीं गई और रात को अपने रूम पर ही रुकी थी. अभी भी लड़की से पूरी जानकारी ली जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी का JDU को लेकर बड़ा दावा, BJP सांसद ने एक साल पहले ही कर दी ये भविष्यवाणी