सीवान: मुफस्सिल थाना इलाके के सरसर गांव में सोमवार (18 दिसंबर) की सुबह एक प्रेमी-प्रेमिका का शव पेड़ से लटका मिला. ये दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिवार वाले विरोध कर रहे थे. लड़के की मां ने हत्या करने का आरोप लगाया है जबकि पुलिस आत्महत्या की बात कह रही है. सुबह-सुबह गांव में शव देखने के बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. दोनों प्रेमी जोड़े जिले के नौतन थाना इलाके के गंभीरपुर गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


कुछ महीने पहले फरारहुए थे दोनों


घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि 24 वर्षीय मन्नू पटेल गांव की ही एक लड़की को लेकर कुछ महीने पहले फरार हो गया था. कुछ दिनों के बाद जब दोनों को बुलाया गया तो गांव में पंचायत हुई. उसमें यह फैसला हुआ था कि दोनों अब अलग-अलग रहेंगे. अब गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर दोनों के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.


आत्महत्या मानकर चल रही है पुलिस


मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों में पहले से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. दोनों के गांव में बैठक भी हुई थी लेकिन उसके बावजूद ये लोग शादी करना चाहते थे जिसका लड़की पक्ष के लोग विरोध कर रहे थे. वह नहीं चाहते थे कि इन दोनों की शादी हो. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसी के बाद प्रेमी जोड़ों ने सरसर गांव में आकर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है.


हालांकि थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के बाद परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि लड़के की मां हत्या का आरोप लगा रही है. हालांकि लड़के और लड़की के गले पर फंदे का निशान है. मामला आत्महत्या का ही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Daroga Bharti: मधुबनी में दारोगा भर्ती परीक्षा में चूक, महिला परीक्षार्थी ने पति को प्रश्न पत्र भेजकर मंगवाया जवाब