सिवानः स्वर्ण व्यवसायी से सिवान में बीते सोमवार की शाम लूटे गए गहनों में से पांच किलो सोना को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर ना सिर्फ पांच कोलो सोना बरामद किया है बल्कि तीन लुटरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से सात पिस्टल भी बरामद किया है. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है.


इस घटना के बाद सिवान के एसपी अभिनव कुमार ने एसआईटी प्रभारी उपेंद्र सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित, सराय ओपी थाना प्रभारी तनवीर आलम और जीरादेई थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज के नेतृव में टीम बनाई थी. टीम के सदस्यों ने पूरी रात छापेमारी की जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली.


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा गांव से एक अपराधी सोनू को गिरफ्तार किया गया. इसी ने बाकी अपराधियों के बारे में जानकारी दी. सोनू की निशानदेही पर ही पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव से दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. सिधवल गांव से ही पांच किलो सोने की ज्वेलरी और सात पिस्टल बरामद किया.


लूटपाट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को मारी थी गोली


बता दें कि सोमवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली में स्थित अर्चना ज्वेलर्स में करीब सात से आठ की संख्या में अपराधी घुस गए और लूटपाट करने लगे. गहना लूटने के बाद ज्वेलर्स के संचालक सुभाष प्रसाद के पैर में अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए. घायल सुभाष प्रसाद को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद लोगों में आक्रोश था.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Road Accident: अररिया में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, चालक गंभीर


Ahmedabad Bomb Blast: गया से आतंकी को पकड़ने वाले अनुराग बसु ने कोर्ट में दी गवाही, अनहोनी की आशंका जताई