Siwan Hooch Tragedy: 'नीतीश कुमार के CM रहते गरीबों का होता रहेगा शोषण', सीवान में जहरीली शराब से हुई मौत पर भड़के चिराग
Chirag Paswan Statement: चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, शनिवार को सीवान पहुंचे चिराग पासवान ने शराब मामले को लेकर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया.
![Siwan Hooch Tragedy: 'नीतीश कुमार के CM रहते गरीबों का होता रहेगा शोषण', सीवान में जहरीली शराब से हुई मौत पर भड़के चिराग Siwan Hooch Tragedy LJP president Chirag Paswan attacked Nitish Kumar over death of spurious liquor in Siwan ann Siwan Hooch Tragedy: 'नीतीश कुमार के CM रहते गरीबों का होता रहेगा शोषण', सीवान में जहरीली शराब से हुई मौत पर भड़के चिराग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/85d99aee8fed6fe3d80d85a3bf37342e1674922133833624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: जिले में नौ लोगों की जहरीली शराब (Siwan Hooch Tragedy) से मौत हुई है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) सीवान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार शराब माफियाओं को संरक्षण देती है. इस कानून के तहत सिर्फ गरीब लोग ही जेल में बंद होते हैं. नीतीश कुमार जब तक मुख्यमंत्री रहेंगे तब तक गरीबों का शोषण होता रहेगा.
प्रशासन को रहती है जानकारी- चिराग
सीवान के लकड़ी नवीगंज के बाला गांव में जहरीली शराब से हुए मृतक के परिजनों से मिलने चिराग पासवान पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब से मौत नहीं ये मुख्यमंत्री के द्वारा हत्या की गई है. स्थानीय लोगों को जब पता रहता है कि शराब कहां बिक रही है तो प्रशासन को भी इसकी जानकारी होगी लेकिन सरकार इसके विपरीत शराब माफियाओं को संरक्षण देती है. क्या कभी एक भी बड़े गिरोह को सीएम के द्वारा पकड़ा गया है? ताड़ी बेचने वाले समाज के लोगों को शराबबंदी कानून लगाकर जेल भेज दिया जाता है.
पीड़ित परिवार से चिराग ने की मुलाकात
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख ने कहा कि 'समाधान यात्रा' पर सीएम नीतीश कुमार निकले हुए हैं इन परिजनों की क्या समाधान कर रहे हैं? आंकड़े छुपाने के लिए परिजनों को डरा धमका कर पोस्टमार्टम तक नहीं कराने दिया जाता है जिससे आंकड़े को छुपाया जा सके. नीतीश सरकार के कानून की ये विफलता है. इसके साथ ही इन पीड़ित परिवार के लोगों का नाम तक किसी सरकारी योजना में नहीं है. वहीं, इस दौरान पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चिराग पासवान ने न्याय का भरोसा दिलाया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)