सीवान: बिहार में सीवान मंडल कारा अधीक्षक के अंगरक्षक पर जेल में वसूली करने का आरोप लगा है. इस आरोप से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. यहां एक कैदी को जेल में सुरक्षित रखने के नाम पर कैदी के परिजनों से प्रत्येक माह मोटी रकम लेने का मामला रविवार को सामने आया है. कैदी के भाई ने मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया है. उसका कहना है कि जेल अधीक्षक ने कैदी को सुरक्षित रखने के नाम पर परिजनों से लाखों रुपये वसूले हैं. लगातार ये मांग की जा रही है. नहीं देने पर अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
थाना में जान से मारने की धमकी को लेकर आवेदन
नवतन थाना क्षेत्र के खलवा गांव के रहने वाले आदित्य कुमार ने बताया कि उसका भाई 420 के मामले में जेल में बंद है. भाई ने कहा कि जेल अधीक्षक के अंगरक्षक द्वारा मोटी रकम की वसूली की जाती रही है और अब नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. कैदी के भाई ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने कि बात कही है. यह आरोप लगाया है कि रुपये नहीं देने पर मंडल कारा के पदाधिकारियों द्वारा बंदी से मारपीट, एक से दूसरे सेल में भेजते रहना, साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहते हैं.
क्या है पूरा मामला
सीवान जेल में बंद कैदी के भाई आदित्य कुमार राय ने मंडलकारा पर कई आरोप लगाए हैं. इस आवेदन में लिखा गया है कि उसका भाई 2021 में 420 के किसी मामले में जेल गया था. उसके बाद जेल के काराधीक्षक संजीव कुमार के अंगरक्षक आशुतोष कुमार ने फोन किया और बताया कि तुम्हारे भाई को सुरक्षित और अच्छे तरीके से जेल में रखा जाएगा. इसके लिए 30 हजार रूपये प्रत्येक महीने देने होंगे. कैदी का भाई आदित्य कुमार बिना सोचे समझे प्रत्येक माह रुपये देने लगा. वह जेल के बाहर प्रत्येक माह आशुतोष कुमार को बुलाकर रुपये देने का काम करता था. जब आशुतोष पैसे लेने नहीं पहुंचता तो वह अकाउंट में या फ़ोन के द्वारा देने लगा. यही नहीं कैदी के भाई का यह भी कहना है कि लगभग 4.5 लाख कैश दिए हैं. इसमें से कुछ अंगरक्षक के अकाउंट में ट्रांसफर किए और कुछ बाकी रह गए हैं. उसने यह भी बताया कि बाकी रुपये नहीं देने पर लगातार फोन कर परेशान किया जा रहा और कई तरह की धमकी दी जा रही है. कहा कि इस पूरे मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में हमने आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया और ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है.
जेल अधीक्षक ने की कार्रवाई की बात
सीवान मंडल कारा अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. वह मेरा अंगरक्षक नहीं है. वह एक सिपाही है जो जेल में ड्यूटी करता है. मामले की जांच की जा रही है. इस पर कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी जेल में अवैध वसूली का वीडियो हो चुका है वायरल
बिहार के सीवान में मंडल कारा में अवैध वसूली का खेल कोई नया नहीं है. कुछ महीने पहले ही जेल में अवैध पैसे की वसूली, गांजा बेचने जैसा वीडियो वायरल हो चुका है. इसमें तीन लोगों पर कार्रवाई भी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद भी जेल का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. न ही पुलिस कर्मियों को जरा भी कार्रवाई का डर है.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur Crime News: खेत में युवक को अपराधियों ने जिंदा जलाया, लोगों ने सुनी चीख पुकार, जब पहुंचे तो...