Watch: सीवान मंडल कारा में कैदियों के परिजनों से होती है वसूली! पुलिसकर्मी कराते हैं हेड मसाज, वीडियो वायरल
Siwan Jail Viral Video: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीते मंगलवार को ही इस मामले में एडीएम ने छापेमारी की है. पूरा वीडियो करीब 38 मिनट का है.
सीवान: जेल का नाम सुनते ही मन में तस्वीरें बनती हैं कि यहां कई चीजों पर पाबंदी रहती होगी. नजर रखी जाती होगी लेकिन बिहार के सीवान मंडल कारा का एक वीडियो सामने आया है जो चौंकाने वाला है. यहां जेल में परिजनों को कैदियों से मिलवाने के लिए पैसे तो लिए ही जा रहे हैं उसके अलावा पुलिसकर्मी अपनी सेवा भी करवा रहे हैं. एबीपी न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि बीते मंगलवार को ही इस मामले में एडीएम ने छापेमारी की है. पूरा वीडियो करीब 38 मिनट का है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जेल के मुख्य द्वार पर मुलाकाती से पैसे लिए जा रहे हैं. जेल के अंदर वर्दी पहनकर पुलिसकर्मी कैदी से सिर का मसाज करवा रहा है. जेल में कैदियों का एक ग्रुप तास का पत्ता भी खेल रहा है. वीडियो पूरा जेल कैंपस का है. किसी ने मोबाइल से बनाकर वायरल किया है. इसी वीडियो में जेल के कैदी सामान कैसे बेचते हैं यह भी दिख रहा है. पैसों से कैदी सामान खरीदते भी दिख रहे हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद डीएम ने टीम का गठन कर जांच के भी आदेश दे दिए हैं. इस पर अभी कोई अधिकारी कुछ बोलने से बच रहा है. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने मंगलवार की देर शाम ही टीम बनाई थी. अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार झा को जांच का आदेश दिया था. मंगलवार की देर रात टीम जेल पहुंची और काफी गहनता से जांच की.
छापेमारी से जेल के भीतर मचा हड़कंप
कहा जा रहा है कि जांच के क्रम में अधिकारियों को कुछ ऐसा हाथ नहीं लगा जिसके आधार पर कार्रवाई हो लेकिन जेल अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. मंगलवार को आधी रात में हुई इस छापेमारी के बाद जेल के अंदर कैदियों में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले पर फोन पर एडीएम जावेद अहसन ने बताया कि मामले की जांच हुई है. इसकी रिपोर्ट हमलोग डीएम को सौपेंगे. इससे ज्यादा विशेष जानकारी अभी नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar Police Transfer Posting: भोजपुर में 23 थानाध्यक्ष सहित 32 पुलिस अफसरों का तबादला, चार लाइन हाजिर