Watch: सीवान में ज्वेलरी दुकान में लूटपाट, बदमाशों ने गोली भी मारी, एक की मौत, दूसरा जख्मी, LIVE VIDEO
Siwan News: बदमाशों ने जिस दुकान में लूटपाट की है उसमें पहले भी लूट की कोशिश हो चुकी है. आज दूसरी बार यह घटना हुई है. घटना के बाद ग्रामीण और दुकानदारों में आक्रोश है.
सीवान: जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार में शुक्रवार (13 अक्टूबर) को ज्वेलरी दुकान में लूटपाट करने पहुंचे बदमाशों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं बगल के एक दुकानदार को भी गोली लगी है जो जख्मी हुआ है. इसी दुकान में इसी साल मई में भी बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. उस समय एक महिला के पैर में गोली लगी थी.
शुक्रवार को हुई घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. दोपहर में दो बाइक पर सवार होकर चार की संख्या में हथियार से लैस होकर बदमाश लूटपाट करने के लिए पहुंचे थे. लूटपाट की घटना को हथियार के बल पर अंजाम दिया. इसी दौरान ज्वेलरी दुकानदार आकाश कुमार ने विरोध करते हुए हल्ला किया. यह सुनकर बगल के किराना दुकानदार पिंटू कुमार पहुंचे. बदमाशों ने लोगों की भीड़ देखकर फायरिंग कर दी.
आकाश की छाती में तो पिंटू के हाथ में लगी गोली
इसमें एक गोली सिकंदरपुर निवासी दुकानदार आकाश कुमार की छाती में तो दूसरी गोली सिकंदरपुर के ही रहने वाले पिंटू कुमार के हाथ में लगी. इसके बाद अपराधी वहां से ज्वेलरी लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना के बाद दोनों घायल आकाश और पिंटू को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां आकाश की मौत हो गई. वहीं पिंटू का इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर जीबी नगर तरवारा थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जीबी नगर तरवारा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिली है. पहले भी इस दुकान में लूट की कोशिश हुई थी जिसमें एक महिला को गोली लगी थी. आज लूट के क्रम में दुकानदार और एक अन्य को बदमाशों ने गोली मारी है. इसमें दुकानदार की मौत हो गई है. सीसीटीवी फुटेज को निकाला जा रहा है. जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जरीना खातून को इसी साल पैर में लगी थी गोली
बता दें कि इसी साल मई में जब लुटेरे लूट करने के लिए पहुंचे थे तो असफल हो गए थे. बदमाशों ने फायरिंग की थी जिसमें सिकंदरपुर की रहने वाली एक महिला जरीना खातून के पैर में गोली लग गई थी. आज दूसरी बार में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों और दुकानदारों में काफी आक्रोश है.
यह भी पढ़ें- Hajipur Loot: हाजीपुर में 8 किलो चांदी लूट कर बदमाश फरार, दिनदहाड़े हथियार के बल पर तिजोरी से बैग उठा ले गए लुटेरे