सीवान: बहन के प्रेम विवाह (Love Marriage) से नाराज भाई ने गुरुवार को थाने में ही पिस्टल तान दी. मामला सीवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र का है. इतना ही नहीं बल्कि लड़की के भाई ने थाने में पहुंचकर थाने में गोली भी चलानी चाही. उसने बहन की तरफ निशाना लगाया लेकिन मिस फायर के कारण जान बच गई. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पिस्टल को जब्त कर लिया. वहीं लड़की के भाई को गिरफ्तार कर लिया. कुछ देर के लिए थाने में ऐसा लगा कि किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है.


पुलिस ने तीन गोली और एक खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि नगमा परवीन और उसके गांव का ही एक युवक अरुण राम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. दो महीना पहले नगमा ने अपना घर छोड़ दिया और प्रेमी अरुण के साथ जाकर शादी रचा ली. ऐसा करने के बाद उसके परिजनों ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसी के बाद पूरा खेल शुरू हुआ.  


लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया


अपहरण की शिकायत के बाद जब पुलिस लड़की को बरामद कर थाने लेकर आई तो लड़की के परिजन भी पहुंचे. थाना परिसर में ही लड़की के भाई सरताज ने अपनी बहन पर पिस्टल तान दी. इस पूरी घटना के बाद लड़की को महिला थाना की पुलिस के साथ मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस घटना को लेकर कुछ देर के लिए थाना परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा.


सराय ओपी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की के परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लड़की को बरामद करने के बाद लड़की का भाई थाना पहुंच गया. उसके पास से पिस्टल बरामद किया गया है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. उसके भाई को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बेटी ने प्रेमी के लिए घर छोड़ा, खोजते हुए मोतिहारी पहुंचे माता-पिता, जानिए क्यों करानी पड़ी शादी