सिवानः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले सिवान में एंबुलेंस खरीदारी में करोड़ों के घोटाले के आरोप के बाद उसकी जांच शुरू हो गई है. खरीदी गई एक एंबुलेंस की कीमत 22 लाख रुपये बताई गई है. वहीं आरोप लगा है कि एक एंबुलेंस सात लाख रुपये की ही है. यह आरोप रघुनाथपुर के पूर्व विधायक विक्रम कुंवर ने लगाया है.
इस संबंध में जीरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एंबुलेंस की खरीदारी में उनलोगों की भूमिका ही नहीं है. उनलोगों ने सिर्फ एंबुलेंस की खरीदारी के लिए अपने लेटर पैड पर लिखकर दे दिया था. अब विभागीय अधिकारी ही बताएंगे कि कैसे खरीदारी हुई है.
टुन्ना पांडेय ने कहा- हमने सिर्फ लेटर पैड पर लिखा था
वहीं, इस आरोप पर एमएलसी टुन्ना पांडेय ने भी कहा कि सिर्फ लेटर पैड पर लिखकर दिया गया था. विभाग को ही पता है कि कहां से एंबुलेंस खरीदी गई और किसको टेंडर दिया गया था. उनके फंड से 17 एंबुलेंस के लिए राशि दी गई है जिसमें छह एंबुलेंस अभी चल रही हैं.
तीन से चार सप्ताह में जांच के बाद होगी कार्रवाई
डीएम अमित पांडेय ने कहा कि मामला सामने आया है. तीन लोगों ने टेंडर डाला था जिसमें इंद्राशन ट्रेडिंग कंपनी को टेंडर दिया गया था. तीन से चार सप्ताह में जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वो कोई सिर्फ ढांचा नहीं है बल्कि उसमें कई उपकरण हैं. उपकरण को अखबारों में प्रचार के तहत ही टेंडर दिया गया फिर भी जो भी मामला आया है उसकी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें-