Siwan Murder: सीवान में वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या, शादी से लौटा था शख्स, घर के बाहर ही अपराधियों ने भूना
Bihar Crime News: घटना हसनपुरा थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव की है. नईम अशरफ हसनपुरा नगर पंचायत के वार्ड 17 के पार्षद थे. अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे.
![Siwan Murder: सीवान में वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या, शादी से लौटा था शख्स, घर के बाहर ही अपराधियों ने भूना Siwan Murder: Ward councilor was shot dead in Siwan Outside the House Bihar Crime News ann Siwan Murder: सीवान में वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या, शादी से लौटा था शख्स, घर के बाहर ही अपराधियों ने भूना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/88582656322c77194b52df4627cbefe91677387568300576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: बिहार के सीवान में अपराधियों ने बिती रात एक वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी है. वार्ड पार्षद की हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है. घटना हसनपुरा थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव की है. कहा गया कि शादी समारोह से पैदल घर लौटने के क्रम में घर से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने वार्ड पार्षद नईम अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज से इलाका गूंज उठा. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.
रिश्तेदार के साथ शादी से लौट रहे थे
मृतक पार्षद की पहचान हसनपुरा के जलालपुर गांव के स्वर्गीय मकबूल हसन के 40 वर्षीय पुत्र नईम अशरफ के रूप में हुई है. वो हसनपुरा नगर पंचायत के वार्ड 17 के पार्षद थे. बताया जा रहा है कि नईम अशरफ अपने रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह में गए थे. बाइक से घर लौटने के दौरान रिश्तेदार उन्हें घर से कुछ ही दूरी पर बाइक से उतार कर चले गए. उधर, पैदल घर जाने के दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने दरवाजे से कुछ ही दूरी पर गोली मार दी. अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. परिजनों को घटना की जानकारी जैसे ही मिली चीख पुकार मच गई.
अस्पताल में परिजनों की चीख पुकार
स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा आनन फानन में घायल को सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की चीख पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही सीवान सदर एसडीपीओ अशोक आजाद सदर पहुंचे परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर घटना की जांच में जुटी हुई है. वार्ड पार्षद की हत्या किन कारणों से की गई है इसकी गुत्थी भी पुलिस सुलझाने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: गया में अस्पताल से कैदी फरार, इलाज के दौरान पुलिस को दिया चकमा, डकैत समेत कई मामले में सजायाफ्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)