सीवानः कहते हैं कि जिंदगी में अगर सफल होना है तो अपनी कमजोरी को ही मजबूती बना लेना चाहिए. जो लोग अपनी कमजोरी को मजबूती बनाते हैं वो जिंदगी में सफल होते हैं. सीवान के कलाकार मुरली कुमार उर्फ मुरली सिंह अकेला ने भी कुछ ऐसा ही किया है जिसे देखते ही आप उसके हौसले और जज्बे को सलाम करेंगे. मुरली की हाइट मात्र 3 फीट 2 इंच है. हाथ और पैर जन्म से ही नहीं है लेकिन जब वो स्टेज पर गाना गाते हैं और डांस करते हैं तो लोग झूम उठते हैं.
40 वर्षीय मुरली कुमार सिंह उर्फ मुरली सिंह अकेला सीवान जिले के गुठनी प्रखंड स्थित डरैला गांव का रहने वाले हैं. वह जन्म से ही दिव्यांग हैं. दोनों हाथ पैर नहीं है, लेकिन मुरली ने अपनी कमजोरी को हथियार बनाया और अपने बेहतरीन कलाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई. मुरली कुमार सिंह ऑर्केस्टा में अनाउंसर का काम करने के साथ ही गाना भी गाते हैं. डांस और कॉमेडी कर लोगों को हंसाते भी हैं.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Update: पिता को अस्पताल में देख भावुक हुईं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या, पोस्ट में लिखा- 'माई बैकबोन पापा'
यूपी की लड़की से किया प्रेम विवाह
मूल रूप से मुरली कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के बलडीहा के रहने वाले हैं. 2015 में सीवान के गुठनी प्रखंड स्थित डरैला गांव में आकर रहने लगे. यहीं वो ऑर्केष्ट्रा में अनाउंसर का काम करने लगे. इसके साथ ही ऑर्केस्ट्रा में डांस करना, लोगों के सामने कॉमेडी कर हंसाना ही काम है. मुरली कुमार सिंह ने 2013 में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली निशा कुमारी से प्रेम विवाह किया था. अभी एक बेटा और एक बेटी है. ऑर्केस्ट्रा में काम करने के दौरान पत्नी को शक हुआ कि मुरली किसी और महिला के साथ रिलेशन में है तब उसकी पत्नी उसे छोड़कर देवरिया चली गई.