Siwan News: घर में घुसे 15 डकैत, 6 साल की बच्ची समेत पूरे परिवार को बंधक बनाया, 18 से 20 लाख की लूट
Robbery in Siwan Bihar: गुठनी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव की घटना है. सूचना देने के बाद बहुत देर के बाद पुलिस पहुंची जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा.
सीवानः बिहार के सीवान में भीषण डकैती हुई है. जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में शिक्षक राजेश पांडेय के घर में रविवार की देर रात हथियार से लैस 15 की संख्या में नकाबपोश डकैत पहुंचे. हथियार के बल पर छह साल की बच्ची समेत शिक्षक के पूरे परिवार को कमरे में बंद कर बंधक बना लिया गया. इसके बाद डकैतों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
पीड़ित परिवार के अनुसार, डकैती की इस बड़ी वारदात में जेवरात मिलाकर करीब 18 से 20 लाख की लूट हुई है. वहीं सूचना देने के बाद बहुत देर के बाद पुलिस पहुंची जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा. लोगों ने गुस्से में सुबह गुठनी-देवरिया मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. गुठनी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी की कोई सूचना नहीं थी. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा रही थी.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पीएम मोदी की सलाह का असर! देखिए कैसे 'कसरत' कर रहे हैं तेजस्वी, कभी लालू प्रसाद यादव चलाते थे ये जीप
रात दो बजे के आसपास की है घटना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि डकैत रात के करीब दो बजे के आसपास हुई है. देवरिया गांव के राजेश पांडेय के घर में डकैत घुसे. सबसे पहले एक छोटी बच्ची जो छह साल की बताई जा रही है उसे पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया. इसके बाद घर के सभी सदस्यों को हथियार दिखाकर एक कमरे में बंद कर दिया. किसी तरह से बंधक बने लोगों ने स्थानीय थाने को सूचना दी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची जिसके कारण आसानी से डकैतों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घर के लोगों ने बताया कि 14 से 15 की संख्या में हथियार से लैश होकर नकाब पहनकर डकैत आए थे.
यह भी पढ़ें- Watch: बिहार के नालंदा का वीडियो देखें, कोचिंग सेंटर के शिक्षक पर इश्कबाजी का आरोप लगाया और फिर...