Siwan News: सीवान में गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद धमाका, 7 लोग झुलसे, 4 लोगों को रेफर किया गया PMCH
Cylinder Blast in Siwan: रात में खाना बनाने के बाद घर के सभी लोग सो गए. रात के करीब एक बजे रसोई घर का दरवाजा खोलने पर धमाका हो गया. दो लोगों की स्थिति गंभीर है.
![Siwan News: सीवान में गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद धमाका, 7 लोग झुलसे, 4 लोगों को रेफर किया गया PMCH Siwan News: 7 people including children were burnt due to gas cylinder blast in Siwan Bihar ann Siwan News: सीवान में गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद धमाका, 7 लोग झुलसे, 4 लोगों को रेफर किया गया PMCH](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/7a2f0d5cdf123d5a51ad764fc59f63301659500941_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवानः जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बलवां गांव में गैस सिलेंडर में आग लगने से मासूम बच्चे समेत सात लोग झुलस गए हैं. घटना मंगलवार देर रात की है. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घर के लोगों का कहना है कि मंगलवार की रात खाना बनाने के बाद घर के लोग सो गए. रात के करीब एक बजे रसोई घर का दरवाजा खोलने पर धमाका हो गया.
घटना के बाद सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. झुलसे लोगों में बलवां निवासी ध्रुपदेव यादव के 40 वर्षीय पुत्र हरेराम यादव, हरेराम की 35 वर्षीय पत्नी साधना देवी, 5 साल का बेटा हर्ष यादव, 6 साल की बेटी आरसी कुमारी, हरेराम के भाई विजय यादव की 40 वर्षीय पत्नी राजन देवी, 16 वर्षीय पुत्री शालू और 20 वर्षीय श्रवण यादव शामिल हैं. घटना के संबंध में सदर अस्पताल के डॉक्टर आलोक कुमार ने बताया कि घायलों में राजन देवी, साधना देवी, हर्ष यादव और आरसी की हालत गंभीर हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Poisonous Liquor: छपरा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, 4 लोग गंभीर, परिजन बोले- रात में पी थी शराब
दरवाजा खोला और लग गई आग
बताया जा रहा है कि घटना गैस लीकेज के कारण हुई है. मंगलवार की रात हर दिन की तरह घर के लोगों ने खाना खाया था. रात में सो भी गए. देर रात करीब एक बजे किसी काम से जब किचेन का दरवाजा खोला गया तब यह घटना हुई. धमाका इतना जोरदार था कि घर का सारा सामान गिर पड़ा. कुछ ईंट भी गिरे. आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए और फिर लोगों ने मिलकर सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें- Patna News: पशुपति पारस के करीबी पर भ्रष्टाचारी को सहयोग का आरोप, SVU ने भेजा नोटिस, पढ़ें सुनील सिन्हा ने क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)