सीवान: बिहार के सीवान में शनिवार की सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के पिठौरी पंचायत के कैराताल-पैगंबरपुर के पास की है. आजाद अली नामक व्यक्ति के नए मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान गांव का ही एक बच्चा खेल खेल में वहां पहुंचा तभी वह मकान के नींव के दो से तीन फीट ऊपर 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और बिजली विभाग के कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
विद्युत विभाग की कर्मियों की लापरवाही से मौत-ग्रामीण
बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल कर दिया. लोगों का कहना था कि कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के कर्मियों से की गई कि इस 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार को यहां से हटा दिया जाए. इसकी लिखित तौर पर शिकायत करने के बाद भी आज तक इस तार को नहीं हटाया गया जिसके कारण आज यह घटना घटी है. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की बताई जा रही है.
बताया जाता है कि कैराताल गांव के निवासी अक्षय सिंह का 10 वर्षीय पुत्र अभय कुमार खेलते-खेलते आजाद अली के नवनिर्माण मकान के पास पहुंच गया. देखते ही देखते वह 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिसके कारण उसी तार पर वह लटक गया और उसकी वहीं पर मौत हो गई. इसके बाद वहां पर लोग अब विद्युत विभाग की कर्मियों की लापरवाही को मौत का कारण बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर यहां से तार हटा दिया जाता तो यह घटना नहीं घटती. हंगामा करते हुए लोग शव को लेकर जिद पर अड़े रहे और हटने नहीं दिया.
मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सिवान मुफस्सिल थाना की पुलिस पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. वहां लोग काफी आक्रोशित थे और वह बड़े अधिकारियों की आने की मांग पर अड़ गए. अक्षय लाल सिंह मध्यम परिवार से आते हैं और लोगों की डिमांड है कि इन्हें बिजली विभाग मुआवजा दे. उसके बाद सरकार की तरफ से जो आपदा के तहत मुआवजा होती है वह मिले. मामले की कार्रवाई समेत कई मांगों को लेकर लोग सड़क पर बैठ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर मामला शांत करवाया.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: सुपौल में अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली, घर लौटने के दौरान तीन बदमाशों ने किया हमला