सीवान: जिले के महाराजगंज में भूमि विवाद में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. रविवार को दो गुटों के विवाद में पहले तो जमकर मारपीट हुई. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि एसिड से भी हमला कर दिया गया. घटना में दोनों पक्ष से करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया गया. घटना माराजगंज थाना क्षेत्र के सतजोरा की है.


बेटे को करंट लगाकर कमरे में किया था बंद


सतजोरा निवासी रवि भूषण और मुन्ना सिंह के परिवार के बीच का मामला है. एक पक्ष ने पहले भी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. रवि भूषण ने दूसरे पक्ष के मुन्ना सिंह पर गंभीर आरोप लगाया कि मेरे बेटे को पहले 13 अक्टूबर को बिजली से करंट दिया गया था. साथ ही छह घंटे तरह की करवाई नहीं हुई. इसके बाद सोमवार को फिर से जमकर मारपीट हुई. इसके बाद सभी लोगों पर तेजाब फेंककर हमला कर दिया गया. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.


पुलिस ने कहा भूमि विवाद के चलते घटना


इधर, घटना की सूचना पर 112 की टीम पहुंची. दोनों पक्ष को महाराजगंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. टीम के प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि दोनों परिवार के बीच आपस में भूमि विवाद पहले से चल रहा है. थाना में आवेदन भी दिया है. थाना मामले की जांच के लिए टीम आई भी थी. थाना टीम की जाने के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और तेजाब की घटना घटी. दोनों पक्षों को इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर में किशोरी से गैंगरेप, गला दबाकर हत्या का प्रयास, लीची बगान में मरा समझकर भागे दरिंदे