सीवानः जिले के तीन कुख्यात अपराधियों पर 50-50 हजार के इनाम की घोषणा की गई है. इनमें जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी गोलू सिंह, सराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप गांव निवासी आफताब और दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर निवासी राहुल सिंह का नाम है. सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है.


एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गोलू सिंह, राहुल सिंह, और आफताब पर 50-50 हजार के इनाम की घोषणा की गई है. इन पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई एफआईआर दर्ज हैं. कई कांडों में ये जमानत पर बाहर हैं और बाहर रहने के दौरान अपने खिलाफ गवाही देने वालों को ये धमकी भी दे रहे हैं. जमानत पर बाहर रहने के दौरान आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: नालंदा से गाड़ी लेकर पटना गया था चालक, लौटने के दौरान रास्ते में हो गई हत्या, लूट ले गए बोलेरो


कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है गोलू


गोलू सिंह पर सीवान जिले के जीबी नगर, महाराजगंज, गोरेयाकोठी, बक्सर, आरा सहित अन्य जिलों के थानों में कई मामले दर्ज हैं. गोलू सिंह के खिलाफ माहराजगंज थाना में दर्ज एक केस में घर की कुर्की जब्ती इस साल हुई है. इसके बावजूद वो हाजिर नहीं हुआ और अभी भी फरार चल रहा है. 21 जनवरी 2019 को जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में कुख्यात अपराधी गोलू सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उसके घर छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी का नेतृत्व तत्कालीन एएसपी कांतेश मिश्रा कर रहे थे. इस दौरान गोलू ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गया.


रईस खान पर हमला करने का आरोपित है आफताब


चांप गांव निवासी आफताब मियां पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर एक-47 से हमला करने का आरोप है. इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए थे.


यह भी पढ़ें- Patna Terror Module: दरभंगा, मोतिहारी समेत बिहार के कई जिलों में NIA का छापा, नुरुद्दीन जंगी के परिवार से पूछताछ