सिवानः बीते बुधवार की सुबह अपराधियों ने सिवान के जामो थाना के सुरतापूर गांव में बीजेपी नेता और पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह को गोली मार दी थी. गंभीर रूप से घायल जनार्दन सिंह को इलाज के लिए सिवान से पीएमसीएच रेफर किया गया था. रास्ते में उनकी मौत हो गई थी. मौत से पहले का अब वीडियो सामने आया है जिसमें जनार्दन सिंह ने हत्यारों के नाम बताए हैं. घटना के बाद से सिवान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बीजेपी नेता और पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह को जब अपराधियों ने गोली मार दी थी तो जब उन्हें सिवान के सदर अस्पताल लाया जा रहा था तो परिवार के किसी सदस्य ने हत्यारों के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि गांव के कन्हैया सिंह के बेटे दिलीप सिंह ने गोली मारी है ध्रुव सिंह भी है. हरिहरपुर का रहने वाला संतोष है.
यह भी पढ़ें- 'बुलेट पेन' में दिखेगी बिहार के कलाकारों की धूम, सिस्टम के खिलाफ लड़ाई वाली है कहानी, 6 एपिसोड की है वेब सीरीज
गांव के विवाद में हुई है हत्या
इस मामले में सिवान के एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह की हत्या गांव के विवाद में हुई है. घटना के मुख्य सूत्रधार गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बाकी अन्य संदिग्धों के लिए छापेमारी चल रही है.
दरवाजे पर बैठे थे जनार्दन
बता दें कि बुधवार की सुबह सिवान के जामो थाना इलाके के सुरतापुर गांव में बीजेपी के मंडल महामंत्री और पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह को उनके दरवाजे पर ही बाइक सवार दो अपराधियों ने तीन गोली मार दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी मौके से फरार हो गए थे. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल जनार्दन सिंह को आनन फानन में इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से नाजुक स्थिति में पीएमसीएच इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सम्राट अशोक के ‘अपमान’ पर भड़के जीतन राम मांझी, कहा- यह सिर्फ इसलिए हो रहा क्योंकि वो पिछड़ी जाति से थे