Bihar News: सीवान में दो भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, पारिवारिक विवाद में एक की हुई मौत, आरोपी फरार
Siwan Crime News: मामला हसनपुरा थाना क्षेत्र के मंदरौली गांव का है. बकरी रखने के लिए भाइयों में बहस शुरू हुई. इसके बाद एक भाई ने दूसरे पर हमला कर दिया.
सीवान: बिहार के सीवान में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष की घटना हुई जिसमें एक की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान विजय कुमार राम के रूप में हुई है. घटना में विजय कुमार राम की पत्नी और उसकी दो बेटियां घायल हो गईं. भाइयों के बीच खूनी संघर्ष से घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. यह घटना शुक्रवार की रात (6 अक्टूबर) हसनपुरा थाना क्षेत्र के मंदरौली गांव में हुई है.
बताया जाता है कि विजय कुमार राम को पैरालिसिस है. पत्नी परिवार के भरण-भोषण के लिए सरकारी योजना के तहत बकरी पालन करने वाली थी. इसके लिए वह बकरी को रखने के लिए घर के पीछे शेड बनाने की तैयारी कर रही थी. घर के पीछे जाने का रास्ता आंगन से ही होकर जाता है. शेड की दीवार को बनाने के लिए ईंट मंगवाई थी. इसी क्रम में उसकी अपने पति के भाई मोतीचंद्र से बहस हो गई. शोर सुनकर विजय कुमार राम बाहर आया फिर उसकी मोतीचंद्र से बहस हो गई. मोतीचंद्र ने विजय पर हमला कर दिया. विजय पैरालाइसिस से ग्रस्त है इसलिए वो अपनी बचाव नहीं कर पाया.
घटना के बाद आरोपी भाई मौके से परार
इस दौरान आरोपी मोतीचंद्र ने अपने विजय की पत्नी मीना देवी और उसकी दोनों बेटियों पर भी हमला कर घायल कर दिया. सभी को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने विजय राम को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल महिला और दोनों बेटियों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. घटना के बाद आरोपी भाई फरार हो गया.
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में एमएच नगर हसनपुरा के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. भाइयों के बीच लड़ाई में एक भाई की मौत हो गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी मोतीचंद्र राम को गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)