सिवान: जिले के दुरौंधा थाना क्षेत्र के उसरी गांव में बुधवार की सुबह एक खेत में पेड़ से लटकी युवक की लाश मिली. युवक की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा थाना के अरांडा निवासी रामाशीष कुमार के पुत्र राजकुमार गुप्ता के रूप में की गई. युवक ने मंगलवार की रात फेसबुक लाइव से कहा था कि कुछ लोगों ने बोलेरो से अपहरण कर लिया था. किसी तरह उनके चंगुल से भाग कर निकला है. लाइव में ही अपने भाई से कहा कि अगर उसकी हत्या हो जाती है तो बदला जरूर लेना.
मंगलवार की रात फेसबुक लाइव आया और बुधवार की सुबह लाश मिली. मृतक राजकुमार गुप्ता की शादी सिवान के मुफस्सिल थाना इलाके के पुरैना गांव के अवधेश साह की पुत्री कल्पना देवी से हुई थी. शादी के कुछ माह बाद पत्नी की मौत हो गई. हत्या का आरोप राजकुमार गुप्ता और उसके परिवार वालों पर लगा था. राजकुमार की लाश मिलने के बाद उसके जीजा ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने कहा था कि बेटी की फांसी के बदले फांसी चाहिए. अब शव मिलने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Arrah News: भैंसुर ने घर की महिला पर फेंका तेजाब, चेहरा और शरीर बुरी तरह झुलसा, जख्मी हालत में शबनम ने बताई पूरी बात
पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही है जांच
बुधवार की सुबह लाश मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा कि हत्या की गई है या मौत कैसे हुई है. फिलहाल इधर मृतक राजकुमार के परिवार वाले उसकी पत्नी कल्पना देवी की हत्या के मामले में आरोपित हैं. वो सभी लोग अभी फरार चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक से जुड़ी बड़ी खबरः EOU की जांच में फंसे 2 और अधिकारी! चर्चित IAS रंजीत कुमार सिंह का भी नाम आया